Nexon EV vs Mahindra XUV 400: हाल में महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 (XUV400) को पेश किया है, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद यह इलेक्ट्रिक SUV बाजार में पहले से ही अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी Tata Nexon EV से मुकाबला करेगी. ये दोनों ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं. यदि आप भी इनमें से ही कोई इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो पहले इन दोनों कारों का कंपेरिजन जरूर देख लीजिए.  


Nexon EV vs Mahindra XUV 400: रेंज


महिंद्रा के अनुसार का XUV400 को एक बार चार्ज करने के बाद 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह कार एक DC फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. वहीं टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज करने पर 437 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देने मे सक्षम है. यह कार फास्ट चार्जर से सिर्फ एक घंटे में में 100% तक चार्ज की जा सकती है.  


Nexon EV vs Mahindra XUV 400: लुक 


XUV400 काफी हद तक दिखने में XUV300 जैसी ही है, लेकिन इसकी लंबाई थोड़ी ज्यादा है. इस इलेक्ट्रिक कार को MESMA यानि इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें आगे की तरफ महिंद्रा का नया लोगो दिया गया है. जबकि टाटा नेक्सन EV को हल्के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेट्रोल मॉडल नेक्सन की ही तरह तैयार किया गया है. इसमें पूरी तरह से LED लाइटिंग और 18-इंच के अलॉय-व्हील्स मिलते हैं.


Nexon EV vs Mahindra XUV 400: फीचर्स


इन गाड़ियों में फीचर्स की बात करें तो दोनों में ही एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसी सुविधा दी गई है. कंपनी के अनुसार XUV 400 एसयूवी में 60 से भी ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 378 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. वहीं नेक्सन EV में एक एड्रेनॉक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है को हर तरह के कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट कर सकता है.  वहीं इसमें 350 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.


Nexon EV vs Mahindra XUV 400: पावरट्रेन


XUV 400 में एक 39.5kW का बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 310 Nm उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करता है. टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV को और अधिक शक्तिशाली इसके EV Max वैरिएंट में एक 40.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि 129 पीएस की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है.


Nexon EV vs Mahindra XUV 400: कीमत


टाटा की नई लॉन्च हुई नेक्सन मैक्स EV की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये के बीच है, वहीं  XUV400 की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रूपये से 17 लाख रुपये के मध्य है.


यह भी पढ़ें :-


Top 5 Safest Cars in India: देश में ये 5 कारें हैं बेहद सुरक्षित, मिलता है ADAS सुरक्षा सिस्टम 


Car Loan: लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, ताकि बाद में पछताना न पड़े


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI