BMW 5 Series: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Next-Gen BMW 5
Next-Gen BMW 5 Series: BMW 5 सीरीज के साथ बड़ी किडनी ग्रिल देने के अपने चलन को खत्म कर सकती है. नई 7 Series और आने वाली एक्सएम(XM) एसयूवी के उलट, नई 5 सीरीज में रिजर्व स्टाइलिंग देखने को मिलेगी.
Next-Gen BMW 5 Series Spotted: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (Next-gen BMW 5 Series) को म्यूनिख, जर्मनी में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. Next-gen BMW 5 Series के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें नई तकनीक, ICE का एक ऑप्शन, प्लग-इन हाइब्रिड और प्यूर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी ऑप्शन होगा.
New BMW 5 Series में होगी छोटी किडनी ग्रिल
स्पाई शॉट से ऐसा दिख रहा है कि बीएमडब्ल्यू अगली पीढ़ी की 5 सीरीज के साथ बड़ी किडनी ग्रिल देने के अपने चलन को खत्म कर देगी. नई 7 सीरीज(7 Series) और आने वाली एक्सएम(XM) एसयूवी के उलट, नई 5 सीरीज में और ज्यादा रिजर्व स्टाइलिंग देखने को मिलेगी. हालांकि, यह उम्मीद जताई जा रही है कि 5 सीरीज में आउटगोइंग मॉडल की तुलना में एक शार्प फ्रंट और स्पोर्टी रियर-एंड देखने को मिलेगा.
इंटीरियर की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात की संभावना है कि इसका केबिन नई 7 सीरीज(7 Series) से प्रभावित होगा. इसमें एक नया डैशबोर्ड और बीएमडब्ल्यू के नए आईड्राइव 8 (iDrive 8) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इंफोटेनमेंट के साथ कर्वड डुअल-स्क्रीन लेआउट मिलने की उम्मीद है.
New BMW 5 Series में मिलेंगे कई पावरट्रेन
आईसीई(ICE) पावरट्रेन की बात करें, तो इस नई सेडान में भी मौजूदा 4 और 6 सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल इंजन ही मिलने की संभावना है. प्लग-इन हाइब्रिड (Plug-in hybrid) इलेक्ट्रिफाइड 4 और 6 सिलेंडर इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. नई 5 सीरीज में एक डेडिकेटेड ऑल-इलेक्ट्रिक 'i5' मॉडल भी मिलेगा, जिसमें सिंगल मोटर या डुअल मोटर लेआउट मिलने की संभावना है.
परफॉर्मेंस ओरिएंटेड M5 मॉडल बाद में 700hp+ प्लग इन हाइब्रिड V8(plug-in hybrid V8) के साथ लाइन-अप में शामिल होगा.
यह भी पढ़ें-
Audi A8 L: भारत में लॉन्च हुई यह लग्जरी सेडान, कियारा आडवाणी रहीं मौजूद
Maruti Suzuki: अब नहीं खरीद पाएंगे SPresso के ये वेरिएंट्स, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला