मारुति ऑल्टो 800 को भारत की सबसे किफायती कार माना जाता है. यह सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. अब इसका नया अवतार आने वाला है. कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी में है. यह एक नए लुक के साथ साथ आएगी. इसके साथ ही, कार में कई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. यह कार 5 सीटर ही होगी. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 5 लाख रुपये से कम कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा. बाजार में यह रेनो क्विड जैसी कारों को टक्कर देगी. चलिए, कार के लॉन्च से पहले इसकी कुछ खूबियां जान लेते हैं.
- न्यू जेनरेशन ऑल्टो में 796सीसी, 3 सिलेंडर नेचुअरली आस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 48 पीएस मैक्सिमम पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा.
- नई Maruti Suzuki Alto 800 लाइटवेट हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. इसमें एस-प्रेसो जैसा लुक देखने को मिल सकता है. यह कार क्रोसओवर स्टाइल की हो सकती है. इसे कई बार रोड टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
- कार किफायती ही रहने वाली है. इसके साथ ही, टॉप एंड वेरियंट में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जो कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला हो सकता है.
- इस कार में पावर विंडोज, एलईडी डीआरएल व्हील कैप्स, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स पार्किंग जैसे तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं. हालांकि, इनमें से कुछ फीचर्स बेस बेरिएंट में नहीं हो सकते हैं.
- भारतीय बाजार में कार को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़ें-
Scram 411 से लेकर RC390 तक... बाजार में आने वाली हैं ये प्रीमियम बाइक्स, जानें लेटेस्ट जानकारी
Kia Seltos और Hyundai Creta में कौन बेहतर? जानें कीमतें, फीचर्स और माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI