Highest Driving Range Electric Car: इलेक्ट्रिक कार लेने से पहले तमाम लोगों के मन में उसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर सवाल जरूर रहते हैं, फिर चाहे इंसान सस्ती इलेक्ट्रिक कार लेने वाला हो या फिर महंगी लग्जरी कार. दोनों ही स्थितियों में ड्राइविंग रेंज एक बड़ा कंसर्न होता है. ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार, एक कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक कार 1000km की ड्राइविंग रेंज देने वाली है.


चीन की है कंपनी
चीनी ईवी मेकर कंपनी नियो ने अपनी दूसरी ऑल इलेक्ट्रिक सिडान कार से पर्दा उठाया है. इस कार को नियो ईटी5 नाम दिया गया है. कंपनी ने इसे अपने हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पहले दिन पेश किया है. हालांकि, यह कार सबसे पहले सिर्फ चीन में उपलब्ध होगी. चीन में यह अगले साल सितंबर से उपलब्ध हो जाएगी. इसकी शुरुआती कीमत 3,28,000 युआन (38,93,918 रुपये) रखी है. 


कार के स्पेसिफिकेशन्स
गिज्नोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, नियो ईटी5 की रेंज टेस्टिंग के दौरान 75kWh की स्टैंडर्ड बैटरी पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिली, 100kWh बैटरी के साथ 700km की रेंज मिली और 150kWh बैटरी के साथ 1000कKm की रेंज भी हासिल की गई. अगर यही ड्राइविंग रेंज रियल रोड एक्सपीरिएंस में भी जारी रहती है, तो यह बहुत ईवी के भविष्य के लिए बड़ा बदलाव होगा.


इंजन की ताकत
रिपोर्ट के अनुसार, नियो ईटी 5 एक इलेक्ट्रिक सिडान कार है, जिसमें आगे की ओर 150kWh जबकि पीछे की ओर 210kWh की पावर मोटर है, जो ड्राइविंग के दौरान कुल 483 एचपी पावर और 700 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार की तेजी की बात करें तो यह सिर्फ 4.3 सेकेंड में 0-100km की रफ्तार हासिल कर सकती है. बाजार में इसका असली मुकाबला टेस्ला मॉडल 3 से होगा, जिसकी कीमत चीन में 30.36 लाख रुपये है.


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI