Nissan India Sales Report August 2022:  निसान कार की सेल्स रिपोर्ट देखें तो लगता है की निसान की दिवाली अभी से जगमग होनी शुरू हो गयी है. निसान इंडिया एक जापानी ऑटोमोबाइल कार निर्माता कंपनी है जो भारतीय बाजार में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है और इसका  इसका कारण है भारतीय बाजार में निसान की बजट वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट. वहीं मेड इन इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड को साकार करते हुए भारत में बनी निसान किक्स विदेशी बाज़ारों में भी अच्छा मुनाफा कमा रही है.


निसान मैग्नाइट


निसान इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही बाजार में निसान मैग्नाइट की अच्छी बिक्री हो रही है और  इस बात का अंदाज़ा अगस्त 2022 की निसान इंडिया की रिपोर्ट देखकर लगाया जा सकता है. निसान ने भारतीय बाजार में 3283 कारें सेल करने के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में  भी 5632 कारें निर्यात कर दीं.


निसान मैग्नाइट कीमत


भारतीय बाजार में निसान इंडिया प्रमुख रूप से दो कारें - निसान किक्स  और निसान मैग्नाइट की बिक्री करती है. अभी तक निसान कम्पनी एक लाख से ज्यादा निसान मैग्नाइट कारें बेच चुकी है जिसकी शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये  रखी गयी थी.


निसान मैग्नाइट रेड एडिशन कीमत


निसान ने कार खरीदने वालों को दिवाली का तोहफा देते हुए हाल ही में एक और कार लांच कर दी है जिससे ग्राहकों को कार पसंद करते समय एक और ऑप्शन मिल गया है. हाल ही में जुलाई महीने में निसान इंडिया द्वारा Nissan Magnite Red Edition लांच किया गया था जिसकी शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये रखी गयी थी आने वाले समय में निसान इंडिया कई और कारें लांच करने की योजना पर काम कर रही है.


इसे भी पढ़ें -


Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मांग, पहले दिन ही 10,000 बुकिंग


BYD e6 ELECTRIC MPV लॉन्च, एक बार चार्ज पर चलेगी 520 किलो-मीटर, टॉप स्पीड 130 KM


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI