Discount Offer On Nissan Kicks For December 2021: साल का आखिरी महीना दिसबंर चल रहा है. इस महीने में हर साल कार कंपनियां ग्राहकों को ऑफर्स देती हैं. इस साल भी कई कार कंपनियां अपनी कारों पर ऑफर्स दे रही हैं. Nissan भी इनमें से एक है. कंपनी ने अपनी SUV Nissan Kicks पर कुछ शर्तों के साथ 1 लाख रुपये तक के लाभ ऑफर कर रही है. यह जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. 1 लाख रुपये के कुल लाभ ऑफर में 5 हजार रुपये का लाभ ग्राहक तब उठा पाएंगे जब वह इसे ऑनलाइन बुक करते हैं. यह 5 हजार रुपये का लाभ सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए सीमित है.
Nissan Kicks पर ऑफर
Nissan की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कंपनी Nissan Kicks के 1.3 लीटर टर्बो वेरिएंट पर कुल एक लाख रुपये के लाभ ऑफर कर रही है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है. इसके अलावा कंपनी इस पर 7.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन कराने की भी पेशकश कर रही है.
वहीं, Kicks के 1.5-लीटर वेरिएंट पर कंपनी सिर्फ 45,000 रुपये तक का ऑफर दे रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश बेनिफिट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस तथा 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है. बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग करने पर मिलने वाले 5000 रुपये के लाभ Kicks के सभी वेरिएंट पर लागू हैं.
निसान किक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
निसान किक्स की शुरुआती कीमत 9.50 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. यह SUV दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है, एक- 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा- 1.5-लीटर पेट्रोल. 1.3-लीटर टर्बो इंजन 154 बीएचपी पावर और 254 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं, 1.5-लीटर इंजन 105 बीएचपी पावर और 142 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. SUV में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI