18 जुलाई को लॉन्च होगा Nissan Magnite का रेड एडिशन, देखें क्या है इसकी खासियत
Nissan Magnite Red Edition Bookings Open: कंपनी 18 जुलाई को इसे बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. इसके लिए बुकिंग प्रकिया शुरू भी शुरू कर दी है.
![18 जुलाई को लॉन्च होगा Nissan Magnite का रेड एडिशन, देखें क्या है इसकी खासियत Nissan Magnite Red Edition Bookings Open Launch on 18 july 2022 know details 18 जुलाई को लॉन्च होगा Nissan Magnite का रेड एडिशन, देखें क्या है इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/e49e5e0152d9a2903f17484310a40cc81657343661_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nissan Magnite Red Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने घोषणा की है कि जल्द ही वह निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का एक स्पेशल रेड वेरिएंट लॉन्च करेगी. कंपनी 18 जुलाई को इसे बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग प्रकिया शुरू भी शुरू कर दी है. इस अपकमिंग कार के रेड एडिशन के कुछ मुख्य आकर्षण फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग पर रेड कलर का एक्सेंट देखने को मिलेगा.
इस स्पेशल एडिशन वैरिएंट में ‘रेड एडिशन’ बॉडी बैज, एक एलईडी स्कफ प्लेट, एक टेल डोर गार्निश और बॉडी ग्राफिक्स भी देखने को मिलेगा. कंपनी ने आगे बताया कि मैग्नाइट को पहली लॉन्चिंग के बाद एक लाख से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई थी. वहीं अब तक इसने 50,000 यनिट्स की डिलीवरी की है.
दो पेट्रोल इंजन का है विकल्प (Nissan Magnite Engine)
Magnite को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स 1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर HRA0 टर्बो-पेट्रोल के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट और एक XTronic CVT गियरबॉक्स भी मिलता है. यहां पर आपको बता दें कि एक्सट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा टर्बो इंजन कई लोगों को पसंद नही आया है.
ये हैं फीचर्स (Nissan Magnite Features)
निसान मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी के फीचर्स मिलते हैं. एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील, LED DRL के साथ एलईडी हेडलैंप मिल जाएंगे. गाड़ी के टॉप मॉडल में एक वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, LED स्कफ प्लेट, एंबिएंट लाइटिंग और पडल लैंप देखने को मिल जाएगा.
कीमत (Nissan Magnite Price)
कीमत की बात करें तो लॉन्चिग के समय इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी गयी थी. वही वर्तमान में इसकी कीमत ₹5.97 लाख और ₹10.57 लाख (एक्स शोरूम) के बीच देखने को मिलती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इस कार का मेंटेनेंस काफी कम है. इसका मुकाबला रेनॉल्ट किगर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, सही अन्य कारों से है.
यह भी पढ़ें-
2023 में भारत में दस्तक देगी Maruti Jimny 5-Door Mild Hybrid SUV, पढ़िए डिटेल्स
Maruti Suzuki Cars Offer: मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रही है जबरदस्त छूट, ऑफर केवल सीमित समय के लिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)