Nissan Car: निसान के कद्रदानों के लिए एक खुशखबरी है कि निसान जल्द ही एक नई SUV लॉन्च करने वाली है. इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी700 से हो सकता है.
डिज़ाइन
निसान X-ट्रेल जैसी दिखनी वाली कार के डिज़ाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल के साथ बड़े एयर वेंट्स, सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट, स्मूथ LED हेडलैंप, L शेप वाली शानदार DRL लाइट्स के अलावा कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया जा सकता है. वहीं, कार के बैक साइड में पावर एंटेना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, रैप-अराउंड LED टेल लैंप्स भी देखने को मिल सकते हैं.
इंजन
इस कार के इंजन की बात करें तो X-ट्रेल SUV कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 2.5-L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, जो 170 hp की मैक्सिमम पावर और 205 Nm का पीक टार्क जनरेट करने कि छमता रखता है. वहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दो वेरिएंट में उपलब्ध है. पहला 100 hp की अघिकतम पावर और 160 Nm का पीक टार्क और दूसरा 100 hp की अधिकतम पावर और 152 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करता है. इन सभी इंजन को 5-स्पीड मैनुअल (MT) या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है.
फीचर्स
अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इस कार में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 7-सीटर केबिन, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), कीलेस एंट्री और USB चार्जर जैसे फीचर्स के मिलने की संभवना है वहीं साउंड सिस्टम में चार स्पीकर, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है. इस कार में सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए छह एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा, इंजन इम्मोबिलाइज़र और EBD के साथ ABS भी मौजूद है.
कीमत
निसान X-ट्रेल की कीमत और लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अनुमान लगाया जा रहा कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI