Nissan EV In India: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी निसान भी भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है. निसान भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान बना रही है. कंपनी के पास इस समय अपने लाइनअप में कई ईवी हैं, जो यूरोप के बाजार समेत ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, निसान इस समय भारतीय ईवी बाजार का आकलन कर रही है और भारत में ईवी लॉन्च करने की अलग-अलग संभावनाओं का अध्ययन कर रही है. 


कंपनी बाजार के लिए उपयुक्त इलेक्ट्रिक वाहन की तलाश के अलावा चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ बैटरी स्थानीयकरण क्षेत्र में सुधार पर भी नजर रख रही है. इससे पता चलता है कि निसान भारत में एक प्रतिस्पर्धी मूल्य टैग वाला ईवी लॉन्च करने का प्लान बना रही है. अगर ऐसा होता है तो मौजूदा बाजार स्थिति को देखते हुए इसकी सीधी टक्कर टाटा की इलेक्ट्रिक कारों से हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


बता दें कि मौजूदा समय में भारत में टाटा ही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है. देश में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है. टाटा टिगोर ईवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है और 55 kW (74.7 PS) का मोटर है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


इसके अलावा दूसरी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी है. टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14,24,000 रुपये से शुरू होती है. कार में परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर है, जो 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें IP67 सर्टिफाइड 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है.


अगर निशान भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बनाती है तो जाहिर तौर पर उसकी टक्कर टाटा की इन मौजूदा सस्ती इलेक्ट्रिक कारों से होने की उम्मीद है. हालांकि, अगर निशान इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना को कुछ सालों के बाद लागू करती है तो हो सकता है कि बाजार में और भी कई दूसरे कंपीटीटर्स आ जाएं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI