Car Assessment Program Bharat NCAP: भारत में कारों की सेफ्टी के मामले में इस समय काफी चर्चा देखने को मिल रही है. कंपनियां कारों को क्रैश टेस्टिंग के लिए विदेशों में भेजती हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला. केंद्र सरकार ने भी भारत में Bharat NCAP नामक एक Car Assessment Program को ग्रीन सिग्नल दिया है. अब भारत में ही सेफ्टी के मामले में कारों को स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी. इस प्रोग्राम की मंजूरी केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दी गई है.
कारों की सुरक्षा पर होगा जोर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक, नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम- ‘Bharat NCAP', ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और वे जब भी नई कार को खरीदने की सोचें तो उससे पहले कस्टमर्स को उस कार की सेफ्टी के मामले में मिली स्टार रेटिंग के बारे में भी जानकारी हो जाए. इस कार्यक्रम से कंपनियां मजबूत कारों को बनाने की दिशा में बेहतर काम करेंगी, जिससे कार निर्माण के क्षेत्र में एक बेहतर कंपटीशन बना रहेगा. साथ ही उन्होंने GSR Notification को भी हरी झंडी दिखाई है, जिससे Bharat NCAP का इंट्रोडक्शन किया जा सके. इस नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम Bharat NCAP में भारत में ही कार क्रैश टेस्ट का आयोजन किया जाएगा और उनको सुरक्षा और परफॉर्मेंस के बेस्ड पर ही स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी.
Globel NCAP की तरह ही नियम और शर्तें
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के मुताबिक, इस क्रैश टेस्ट में कारों को यात्रियों की सेफ्टी के आधार पर स्टार रेटिंग्स प्रदान की जाएगी. साथ ही भारत की कार कंपनियों की विदेशों में एक अलग ही पहचान देखने को मिलेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि Globel NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल्स की तर्ज़ पर Bharat NCAP के लिए भी नियम और शर्ते तय की जाएंगी. इन सब के बाद देश में टेस्टिंग फैसिलिटीज में कंपनियों को अपनी कारें भेजनी होगी और फिर कार क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट की सेफ्टी से संबंधित स्टार रेटिंग्स प्रदान दी जाएंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि Bharat NCAP का योगदान आने वाले समय में इंडियन ऑटोमोबाइकल इंडस्ट्री को हब और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भरपूर दिखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें :-
Hero Passion XTec: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हीरो ने लॉन्च की नई पैशन एक्सटेक बाइक, जानें खास फीचर्स
4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 400, पहले के मुकाबले लग रही है शानदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI