जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत पुणे (भारत) में बनी पहली सबसे शानदार लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है. इस कार की खास बात ये है कि इसको पुणे में ही मैन्युफैक्चर किया गया है और ये जर्मनी के बाहर पहली जगह है जहां इस कार को मैन्युफैक्चर किया गया हो.


Mercedes-Benz EQS 580 पावर-ट्रेन:


भारत में बनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार (EQS 580) में 107.8kWh का बैटरी-पैक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है. इसकी 523 PS की पॉवर और 855 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता है. ये कार सिंगल चार्ज में 857 km (ARAI द्वारा प्रमाणित) चलने की क्षमता रखती है, साथ ही EQS 580 को केवल 15 मिनट की फास्ट चार्ज में ही 260 km तक के सफर का आनंद लिया जा सकता है. वहीं ये कार सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. 210 kmph की टॉप-स्पीड से चल सकती है. इस Mercedes-Benz Luxury Electric Car में कंपनी ने सुरक्षा पर खास ध्यान देते हुए 9 एअरबैग दिए गए.


इस कार की कीमत 1.55 करोड़ (एक्स शोरूम) है. इस प्रोग्राम में मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "पुणे में इस कार की मैन्युफैक्चरिंग होना देश के लिए सम्मान की बात है, और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां यहां आकर कार बनाएं और इस ग्रीन रेवोल्यूशन का हिस्सा बनें."


Mercedes-Benz EQS 580 फीचर्स:


इस इलेक्ट्रिक लग्जरी कार (EQS 580) के फीचर्स में ड्राइवर और यात्री के लिए स्क्रीन के साथ, एक सेंट्रल डिस्प्ले स्क्रीन जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई को कवर करता है. इसमें एक हेड-अप डिस्प्ले, बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम और लग्जरी कार होने के नाते मसाज-सीट जैसे कई सारे लक्ज़री फीचर्स भी मौजूद हैं. वहीं कार में दिया गया रियर-व्हील स्टीयरिंग जो टर्निंग सर्कल को कम करने के साथ ही कार की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है.


Mercedes-Benz के लिए ये चौदवीं कार है जिसका निर्माण भारत में किया गया है. भारत में इसके अलावा Maybach और S-Class luxury limousines, GLS, GLE और GLA SUVs, C-, E- और S-Class sedans, और AMGs. जैसी कारों का भी निर्माण किया गया है. कंपनी के MD और CEO Martin Schwenk, के अनुसार भारत में मेन्युफैक्टरिंग की एडवांस्ड क्वालिटी उसके चुनिंदा मैन्युफैक्चरिंग साइट्स के जैसी ही है. कंपनी के अनुसार पुणे की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में कंपनी जर्मनी की तरह ही अलग-अलग बॉडी और अलग-अलग फ्यूल की कारों का भी निर्माण करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Road Side Safety Tips: ये छोटे से टिप्स, एक्सीडेंट के समय आपका बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI