New Motor Vehicle Rules : राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस जल्द ही नागरिकों की सुविधा के लिए जब्त किए वाहनों की रिहाई के लिए एक ऑनलाइन सुविधा (Online Facility) शुरू करने जा रही हैं. आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस थानों से जब्त किए वाहनों को छुड़वाने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है. इसमें लोगों को थानों के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं. 


ऑनलाइन सर्विस होगी शुरु
अब एक ऑनलाइन सर्विस की शुरुआत के साथ यह बोझ कम हो जाएगा. लोग अब ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए वाहन को छुड़वा सकेंगे. यह सुविधा सिटीजन सर्विस सिस्टम (Citizen Service System) के तहत शुरू की जाएगी, जहां सामान की चोरी या नुकसान की रिपोर्ट, एफआईआर देखने, वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और किरायेदार या नौकर का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन ही कर सकेंगे.


थाने में लगाने पड़ते थे चक्कर
जब दस्तावेज पूरे नहीं होते हैं या वाहन नो पार्किंग एरिया (Parking Area) में पार्क किया है. पुलिस अक्सर वाहनों को जब्त कर लेती है. जब्त किए वाहनों को छोड़ने के लिए वाहन मालिक को थाने में जाकर एक आवेदन लिखना होता है. आवेदन को संबंधित एसीपी कार्यालय में ले जाना होता है. इसके बाद एसीपी की मंजूरी के बाद वाहन मालिक को दोबारा आवेदन लेकर थाने आना पड़ता है.


ये होगा फायदा
आपको मालखाना में आवेदन जमा करने के बाद वाहन को छोड़ दिया जाता है. हालांकि नई व्यवस्था के लागू होने के बाद ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. यह पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कराने जैसा होगा. इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा लोगों को थाने के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली के निवासी इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे.




ये भी पढ़ें


Stock Market Opening: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स फिसलने के बाद भी 60 हजार के ऊपर बरकरार, निफ्टी 17900 के नीचे


Fuel Demand: भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ेगी, इस मामले में चीन-अमेरिका को छोड़ेगा पीछे




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI