अब अपनी कार में लगवाएं इलेक्ट्रिक-किट, पेट्रोल-पंप जाने की जरुरत नहीं
Petrol Car into Electric Car: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड की बात करें तो अब पेट्रोल-डीजल यहां तक की CNG भी किफायती नहीं रही. इसलिए लोग तेजी से विकल्प की तलाश में इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रहे हैं.
एक तरफ कंपनी एक से बढ़कर एक एडवांस्ड और किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाने में लगी हुईं है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियां ये भी कोशिश कर रहीं हैं कि अगर कोई अपनी पहले से मौजूद कार को ही इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कराना चाहे तो उसे ये सहूलियत कैसे दी जाये. जी हां अब इसकी भी शुरुआत हो चुकी है. अगर आपको अपनी कार बहुत पसंद है लेकिन इलेक्ट्रिक कार का भी मन है. तो ये भी जल्दी ही संभव होता दिखेगा अभी ये फैसिलिटी केवल कुछ कारों से ही शुरू हुई है. लेकिन जल्दी ही इसमें बढ़ोत्तरी होती दिखेगी.
Maruti Suzuki Dzire Electric Kit: अभी पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार बनाने की शुरुआत मारुति की स्विफ्ट डिजायर मॉडल से की गयी है. और इसकी शुरुआत की है पुणे के एक ब्रैंड Northway Motorsport ने. इस ब्रैंड ने मारुति सुजुकी डिजायर सेडान कार के लिए इलेक्ट्रिक किट तैयार की है. अगर कोई चाहे तो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करा सकता है. ठीक वैसे ही जैसे लोग अपनी पेट्रोल कार में CNG लगवाते हैं. जैसे पेट्रोल महंगा होने पर CNG लगवाकर अपनी कार को किफायती बनाया था. अब फिर उसी तरह सभी तरह के फ्यूल के दामों को देखते हुए लोग अपनी कार को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलवा सकते हैं.
कीमत और पावर रेंज: इस कंपनी ने मारुति सुजुकी डिजायर के लिए दो इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट पेश किए हैं. जिसे कंपनी ने Drive EZ और Travel EZ नाम दिया है. इनकी कीमत की बात करें तो ये किट आपकी कार में 5 से 6 लाख रुपये तक की लगेगी. सिंगल चार्ज में इन दोनों किट की पावर रेंज 120 km से लेकर 250 km तक है. Drive EZ किट वाली कार को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे और Travel EZ किट वाली कार को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगेगा. वहीं दोनों इलेक्ट्रिक किट की टॉप स्पीड 140 kmph तक की ली जा सकती है.
EV कार डिमांड: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड की बात करें तो अब पेट्रोल-डीजल यहां तक की CNG भी किफायती नहीं रही. इसलिए लोग तेजी से विकल्प की तलाश में इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रहे हैं. अगर 2021 और 2022 के अब तक के इलेक्ट्रिक कारों की सेल के आंकड़े देखें तो 2021 की तुलना में 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है जो लोगों के रुख को बताती है.
इसे भी पढ़ें-