Offers Alert: 'मारुति सुजुकी कार जीतने का मौका' ऐसे SMS से रहे सावधान, ये है सच्चाई
Fake Offers Alert: अगर आपके पास मारुति सुजुकी कार जीतने को लेकर कोई मैसेज या वेब-लिंक आया है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.
How to avoid Fake Offers: अगर आपने नई कार खरीदने का मन बना लिया है तो जाहिर है कि आपने कार के लिए अलग-अलग ऑप्शंस को सर्च करना भी शुरू कर दिया होगा या नहीं किया है तो शुरू करने वाले होंगे. ऐसे में जब आप ऑनलाइन सर्च करते हैं तो कई वेबसाइट्स आपसे आपकी डिटेल्स मांगती हैं, जैसे- आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल आईडी और कई बार आपका पता भी मांगती हैं. जब आप यह जानकारी भरते हैं उसके बाद आपके पास प्रमोशनल SMS आने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके पास मारुति सुजुकी कार जीतने को लेकर कोई मैसेज या वेब-लिंक आया है, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.
मारुति सुजुकी ने किया सचेत
मारुति सुजुकी ने ऐसे एसएमएस या वेब लिंक्स से बचने का सुझाव दिया है, जिनमें प्रमोशनल ऑफर दिया जाए. मारुति सुजुकी ने कहा कि किसी भी प्रमोशनल मैसेज या वेब लिंक पर विश्वास ना करें. मारुति सुजुकी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "सावधानी: फेक प्रमोशन्स या ऑफ़र से सावधान रहें. कृपया किसी भी प्रमोशनल मैसेज (एसएमएस) या वेब-लिंक पर विश्वास न करें या उसमें शामिल न हों, जिसमें आपसे लिंक पर क्लिक करने और मारुति सुजुकी कार जीतने के लिए अपना विवरण भरने के लिए कहा जाए."
वेबसाइट पर आगे लिखा गया, " ये एसएमएस-आधारित ऑफ़र फेक हैं, और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ऐसे किसी भी संचार के लिए कोई दायित्व या जिम्मेदारी नहीं लेता है, जो स्वभाव में धोखाधड़ी या भ्रामक है."
कैसे पता लगाएं कि SMS फेक है?
फेक SMS का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आप यह सोचें कि SMS में जो ऑफर दिया गया है क्या वह ऑफर मिलना संभव है, अगर नहीं तो समझ जाइये कि SMS फेक है. इसके अलावा SMS के बारे में आप मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि से टोलफ्री नंबर पर बात कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी डिलरशिप पर जाकर भी SMS के बारे में जानकारी ले सकते हैं. लेकिन, ध्यान रहे इस दौरान SMS में कही गई बातों का पालन न करें वरना ठगी का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?