Ola Electric Car Design Concept: Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 और एस1-प्रो से खूब नाम कमाया और सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाबी हासिल की है. अब इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही है. ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार तैयारी कर रही है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर आगामी ओला इलेक्ट्रिक कार को टीज किया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कार कैसी दिखेगी.
निसान लीफ ईवी से इंस्पायर्ड है कार!
ओला इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक हैचबैक संभावित रूप से सस्ती और व्यावहारिक इलेक्ट्रिक व्हीकल हो सकती है. ओला इलेक्ट्रिक कार डिजाइन एक इलेक्ट्रिक हैचबैक की याद दिलाता है. ऐसा लगता है कि यह कार निसान लीफ ईवी से इंस्पायर्ड है. यह फाइव डोर के साथ आ सकती है. इसमें कॉम्पैक्टनेस के बावजूद केबिन के अंदर बहुत सारे ग्लास पैनल हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
टेस्ला के डिजाइन से भी प्रभावित लगती है कार
ईवी दिग्गज टेस्ला कथित तौर पर एक छोटी इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम कर रही है, जो टेस्ला मॉडल 3 की जगह अमेरिकी ब्रांड की सबसे सस्ती कार होगी. टेस्ला की छोटी हैचबैक के कई रेंडरिंग इंटरनेट पर सामने आए हैं. ओला इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन भी उसी के अनुरूप दिखती है. ऐसा लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक डिजाइनर टेस्ला के डिजाइन से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
एक कॉम्पैक्ट लेकिन बड़ा केबिन
आने वाली ओला इलेक्ट्रिक कार के कॉम्पैक्ट केबिन के साथ आने की उम्मीद है, जबकि टीज की गई तस्वीर में केबिन नहीं दिखा है. इसमें एक टैब जैसा सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जा सकता है. साथ ही इसमें स्पोर्टी सीटें मिलने की उम्मीद है. 360-डिग्री ग्लास पैनल यात्रियों को स्पेसियस वाइब प्रदान करेगा.
और क्या हो सकता है खास?
ओला इलेक्ट्रिक कार के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ आने की उम्मीद है. यह कार क्लीन शीट डिजाइन के साथ आ सकती है. डिजाइन कॉन्सेप्ट में कार डोर के हैंडल नहीं दिखते हैं. हालांकि, उत्पादन मॉडल अधिक सभ्य तरीके से आएगा. कार में पट्टी के रूप में आकर्षक एलईडी टेललाइट्स दिखाई दे रही हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI