Ola First Electric Car: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला की इलेक्ट्रिक कार के बारे में करीब एक माह से अधिक वक्त तक प्रचार करने के बाद अब यह जानकारी दी है कि कंपनी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने वाली है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त, 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे मिलते हैं.”
मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज
दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटरों के पहले से निर्माण कर रही ओला अब चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के सेगमेंट में भी उतरने के लिए उत्साहित है. ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में अनवील होने के पहले ही इसके बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह कार 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
अगले साल होगी लॉन्च
यह कार देश में फिलहाल मौजूद किसी भी ब्रांड के इलेक्ट्रिक कार से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी. अभी देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स भी इससे कम ही रेंज देती है. गौरतलब है कि महिंद्रा भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 400 भी पेश करने वाली है.
कैसा होगा डिजाइन
डिजाइन के मामले में फिलहाल तो अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 (Kia EV6) से मिलती जुलती हो सकती है. इस कार में मेन रोप से एक वेज्ड आकार का फ्रंट, जहां फ्रंट में तरफ चौड़ी सिग्नेचर एलईडी लाइटिंग और रियर लुक किआ जैसा मिलने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें :-
Royal Enfield Electric Bike: इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट पर भी कब्जा जमाने आ रही है रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च हो सकता है पहला मॉडल
Kia Motors Sales Report: किआ ने सभी कार कंपनियों की बोलती कर दी बंद, बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI