Ola Electric Car: भारतीय बाजार में ईवी सेगमेंट में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी ओला (OLA) इस स्वतंत्रता दिवस अपने ग्राहकों को सरप्राइज देने वाली है. Ola के CEO भावेश अग्रवाल ने एक वीडियो टीजर जारी करते हुए सोशल मीडिया पर 15 अगस्त की डेट मेंशन किया है. इसमें एक बड़े 15 नंबर के भीतर ओला रिचार्जेबल बैटरी और स्कटूर को दर्शाया गया है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओला 15 अगस्त को कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित कर सकती है.


भावेश ने ट्वीट में जानकारी दी कि 15 अगस्त को कंपनी अपने नए उत्पाद की घोषणा करने के लिए एक्साइटेड है और कम्पनी के फ्यूचर प्लान को लेकर भी कई जानकारी शेयर की जाएगी. इसके लाइवस्ट्रीम के टाइम और लिंक को जल्द ही शेयर किया जाएगा.


ओला की इलेक्ट्रिक कार


कुछ दिनों पहले कंपनी ने ‘ओला कस्टमर डे’ सेलिब्रेशन में अपनी आने वाली 3 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों का एक टीजर वीडियो जारी किया था और जिसमें एक हैचबैक, एक बड़ी कूपे स्टाइल सेडान और एक कूपे स्टाइल SUV की झलक मिली थी.


कैसी हो ओला इलेक्ट्रिक कार


कंपनी के स्कूटर की तरह ही कारों में भी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल सकता है. टीजर के अनुसार कार में रैपराउंड इफेक्ट वाली हेडलाइट्स दिखाई दे रही हैं और इसका रीयर फुल-लेंथ टेल-लाइट्स के साथ दिख रहा है.


बैटरी भी लाने वाली है ओला


कंपनी ने भारत में EVs के लिए सेल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत एक करार किया है. ओला का कहना है कि वह भारत सरकार की 80,000 करोड़ रुपए की सेल PLI स्कीम के तहत चुनी गई इकलौती भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड है.


यह भी पढ़ें :-


Car Tips in Monsoon: पानी भरे रास्तों पर भी बिना खराब हुए चल सकेगी कार, बस अपनाएं ये आसान टिप्स


CNG Cars: महंगे पेट्रोल और डीजल से निजात दिलायेंगी ये CNG कारें, जल्दी देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI