(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुरानी कार बेचने वाले सावधान, तुरंत करा लें ये काम वरना पड़ सकता है पछताना!
अगर किसी व्यक्ति के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है और वह कार खरीदना चाह रहा है तो स्वभाविक है कि व्यक्ति के पास पुरानी कार खरीदने का विकल्प बचता है.
अगर किसी व्यक्ति के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं है और वह कार खरीदना चाह रहा है तो स्वभाविक है कि व्यक्ति के पास पुरानी कार खरीदने का विकल्प बचता है. ऐसे में पुरानी कार खरीदने वाले व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरती चाहिएं. ठीक ऐसे ही, अगर कोई व्यक्ति जिसके पास पहले से ही कार है और वह कोई नई कार खरीदना चाह रहा है या उसे किसी वजह से पैसों की जरूरत है या फिर किसी अन्य कारण से वह पुरानी अपनी कार बेचना चाह रहा है, तो उसे भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. आपने तमाम जगह सुना या पढ़ा होगा कि पुरानी कार खरीदते वक्त सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. इसीलिए, आज हम आपको इसके बारे में नहीं बल्कि पुरानी कार बेचने वाले व्यक्ति को लेकर कुछ जानकारी देंगे कि आखिर कार बेचते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
जब भी आप अपनी पुरानी कार बेचें तो यह सुनिश्चित करें कि अपनी कार को उसके नए मालिक को हैंड ओवर करते ही जल्द से जल्द आरसी ट्रांसफर हो जाए. नए मालिक के नाम पर आरसी ट्रांसफर होना बहुत जरूरी है. अब ऐसा क्यों है, यह समझ लीजिए. मान लीजिए अगर आपने अपनी गाड़ी सामने वाले व्यक्ति को दे दी लेकिन उसके नाम पर आरसी ट्रांसफर नहीं हुई और अब वह उस गाड़ी के साथ कोई अपराध करता पकड़ा जाता है या उस गाड़ी से कोई हादसा हो जाता है तो कानून की नजरों में उस गाड़ी के मालिक आप ही होंगे और ऐसे में आप परेशानी में पड़ सकते हैं. इसीलिए आरसी ट्रांसफर जरूर कराएं.
आरसी ट्रांसफर कराते वक्त आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि आपकी कार पर अगर कोई चालान है, तो वह चालान भरा दिया गया हो. जी हां, अगर आपकी कार के चालान भरे हुए नहीं होंगे तो आरटीओ में आपकी आरसी ट्रांसफर नहीं हो सकेगी. तो यह भी एक जरूरी बात है, जिसे कार बेचते वक्त ध्यान में रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए