Used Car: यदि आप नई कार लेने वाले हैं मगर सोच रहे हैं कि अपनी पुरानी कार को कैसे अच्छी कीमत में बेच सकते हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपनी पुरानी कार की बढ़िया वैल्यू पा सकते हैं. कार बेचने से पहले आपने अपने मन में अपनी कार की कंडिशन को कोई कीमत जरूर सोची होगी और अगर आप चाहते हैं कि आपकी सोची हुई कीमत आपको प्राप्त हो जाए तो यहां बताए जा रहे कुछ आसान टिप्स को जरुर फॉलो करें. 


वॉशिंग


अपनी कार को किसी ग्राहक को दिखाने से पहले उसे एक बार अच्छे से जरुर वाश करा लें, क्योंकि जो व्यक्ति आपकी कार खरीदने आए उसे आपकी कार साफ सुथरी और अच्छी दिखे जिससे वह अच्छी कीमत देने को तैयार हो सकते हैं.


रबिंग


कार पुरानी होने के साथ साथ उसका रंग भी थोड़ा फीका पड़ने लगता है इसलिए अपनी पुरानी कार बेचने से पहले एक बार रबिंग जरुर करा लें जिससे आपकी कार चमकदार दिखने लगेगी और ग्राहक को पसंद आने की संभावना बढ़ जाएगी. 


ड्राई क्लीन


कार को बाहर से साफ करने के साथ साथ उसके इंटीरियर को भी अच्छे से क्लीन कराना बहुत जरुरी है जिससे कार कार के अंदर बैठने वाले व्यक्ति को बढ़िया फीलिंग आए, इसलिए कार को ड्राई क्लीन कराना बहुत जरुरी है. ऊपर की ये सभी बातें आपकी कार को साफ, सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए बहुत जरुरी है जिससे ग्राहक को पहली नजर में ही कार पसंद आ जाए और उसके मन में कार की कंडिशन को लेकर कोई शंका न रहे. 


सही कीमत की करें मांग


जब आप कार की कीमत के बारे में बात करें तो उसे अपनी सोची हुई कीमत से थोड़ा ज्यादा की ही डिमांड करें ताकि थोड़ा मोलतोल करने पर आपको उसकी सोची हुई कीमत आराम से मिल जाए. 


पेपर्स रखें पूरे 


पुरानी कार को बेचने से पहले गाड़ी के सभी पेपर्स कंप्लीट करके अपने पास रखें जिससे ग्राहक को इस डील को टालने या छोड़ने का मौका न मिल सके.


यह भी पढ़ें :-


Car Discount Offers: क्यों सभी कंपनियां दे रही हैं कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स, जानें क्या है इसका राज


Renault Triber: 6 लाख से कम कीमत में मिलती है ये 7 सीटर कार, माइलेज के मामले में भी दमदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI