Car Tips: कोरोना से बचने के लिए कार में हमेशा करें ये काम, बचाव में मिलेगी मदद
How To Avoid Corona In Car: भारत कोरोना वायरस संक्रमण की एक और लहर से जूझ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हर व्यक्ति कोरोना वायरस से बचने के उपाय ढूंढ रहा है.
![Car Tips: कोरोना से बचने के लिए कार में हमेशा करें ये काम, बचाव में मिलेगी मदद omicron in india Car Tips How to avoid corona in car Always keep these things with you corona virus Car Tips: कोरोना से बचने के लिए कार में हमेशा करें ये काम, बचाव में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/479c5498acab7a53b2b51f75f8de9065_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron in India: भारत कोरोना वायरस संक्रमण की एक और लहर से जूझ रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हर व्यक्ति कोरोना वायरस से बचने के उपाय ढूंढ रहा है. इसलिए, आज हम आपको कार में यात्रा करने के दौरान कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में बताएंगे. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आखिर कार में यात्रा करने के दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और आपको क्या-क्या करना चाहिए ताकि कोरोना आपके आसपास भी ना भटके.
अकेले यात्रा करें
सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एक बड़ा हथियार है. ऐसे में अगर संभव हो तो कार में भी आप अकेले यात्रा करें. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का बहुत अच्छे से पालन हो पाएगा और अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएंगे तो जाहिर है कि कोरोना भी आपके पास नहीं आ पाएगा.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
सैनिटाइज करें
कार को अंदर से समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें. खासकर उन जगहों को जरूर सैनिटाइज करें, जिन्हें आप बार-बार छूते हैं या जिन जगहों को आपकी गाड़ी में बैठे किसी अन्य व्यक्ति ने छुआ हो. इसके अलावा अपनी कार के डोर हैंडल्स को भी सैनिटाइज करें.
इसके लिए आप सैनिटाइज़ स्प्रे मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कार को सैनिटाइज़ करने के लिए आजकल बाजार में आपको कई सैनिटाइजर मशीन मिल जाएंगी. इसके लिए आपको स्प्रे भी मिल जाएंगे. आप स्प्रे के इस्तेमाल से अपनी कार को डिसइनफेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
मास्क पहनें
मास्क पहनना हर स्थिति में अनिवार्य है. आप कार में अंदर अकेले हों तब भी मास्क जरूर पहनें. आपको बता दें कि कार में अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं तो आपका चालान भी कर सकता है, जहां-जहां मास्क ना पहनने को लेकर चालान काटने का प्रावधान है, उन जगहों पर ऐसा जरूर हो सकता है. ऐसे में मास्क पहनें और कोरोना को खुद से दूर रखें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)