PM Modi New Car Mercedes Maybach S650: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है. यह कार Mercedes-Maybach S 650 Guard है. ये बहुत ही सुरक्षित कार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार पर न गोली का कोई असर होता है और न ही बम धमाके का कोई असर होता है. इसे पीएम मोदी की सफर के दौरान सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए लाया गया है.
इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक सूत्र ने कहा, “कार की कीमतें मीडिया में लगाई जा रहीं अटकलों से काफी कम हैं, असल में तो यह मीडिया में बताई जा रहीं कीमतों से एक तिहाई कम है.” मीडिया के एक तबके में मेबैक कार की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
PM मोदी को नई मर्सिडीज मेबैक एस 650 में हाल ही में दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में देखा गया था. यहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनकी भारत यात्रा के दौरान मिलने आए थे. बताया जा रहा है कि कार VR10-लेवल प्रोटेक्शन देती है. यह किसी भी प्रोडक्शन कार में मिलने वाली उच्चतम स्तर की सुरक्षा है. इस कार AK-47 राइफल से किए गए हमले को भी नाकाम कर देगी.
15 किलो टीएनटी विस्फोट भी झेल सकती है
यह कार दो मीटर की दूरी से किए गए 15 किलो टीएनटी विस्फोट को भी झेल सकती है. कार की विंडो पर अंदर से पॉलीकार्बोनेट की कोटिंग है. इसके साथ ही अंडर-बॉडी को ऐसे तैयार किया गया है कि विस्फोट के दौरान भी इसके अंदर बैठे व्यक्ति सुरक्षित रहें. इतना ही नहीं, हमले या इमरजेंसी की स्थिति में कार के केबिन में अलग से एयर सप्लाई भी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
रिपोर्ट्स के अनुसार, कार में 6.0-लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन है, जो 516 bhp मैक्सिमम पावर और 900 Nm पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कार की टॉ स्पीड 160 kmph बताई जा रही है. कार में स्पेशल रन-फ्लैट टायर्स हैं ताकि वह डैमेज या पंक्चर की स्थिति में भी रुकें नहीं और कार चलती रहे.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
बता दें कि पीएम मोदी के काफिले में BMW 7 Series High-Security Edition, Land Rover Range Rover Vogue और Toyota Land Cruiser जैसी कारें भी हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI