प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की थार एसयूवी पर सवार होकर रोड शो किया. उनका रोड शो करीब 9 9 किमी. लंबा था. उन्होंने रोड शो के लिए थार का जो मॉडल चुना, वह ओपन मॉडल है. रोड शो के दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर ब्लैक एडिशन की ढेर सारी कारें थार के आगे पीछे दिखाई दीं. थार से रोड शो करने की तस्वीर सामने आने के बाद महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया. इसके साथ ही, पीएम मोदी के थार से रोड शो करने की चर्चा और तेज हो गई. तो चलिए ऐसे में आज हम आपको थार की जानकारी देते हैं. आपको इसकी कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में बताते हैं.


महिंद्रा थार की कीमत और इंजन
महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 13,17,779 (एक्स-शोरूम) है. न्यू जनरेशन थार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है. पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर, चार सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152एचपी मैक्सिमम पावर और 300 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है. ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 320 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, डीजल वैरिएंट में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो 132Hp मैक्सिमम पावर और 300Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी दावा करती है कि इसकी टॉप स्पीड 165 किमी प्रति घंटा है.


महिंद्रा थार के फीचर्स
थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. बेहतर साउंड क्वालिटी के लि रूफ माउंटेड स्पीकर्स मिलते हैं. कार में MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से 2 एयरबैग्स मिलते हैं. SUV में 57 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक मिलता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है.


यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च की scram 411 बाइक, नए डिजाइन और कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के साथ सिर्फ इतनी है कीमत


यह भी पढ़ें: 135 किलोमीटर की टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्टस बाइक की प्री बुकिंग शुरू, 10% डिस्काउंट के साथ मिल रहे ये फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI