Porsche 718 Cayman GTS, Boxster GTS launch: पोर्शे ने भारत में नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. Porsche India ने दो नए मॉडल- 718 केमैन जीटीएस 4.0 (718 Cayman GTS 4.0) और 718 बॉक्सस्टर जीटीएस 4.0 (718 Boxster GTS 4.0) लॉन्च किए हैं. 718 Cayman GTS 4.0 की कीमत 1.46 करोड़ रुपये जबकि 718 Boxster GTS 4.0 की कीमत 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम रखी गई है.


718 Cayman GTS 4.0 और 718 Boxster GTS 4.0, दोनों ही कारों में 3,995cc का नेचुअरली सिक्स सिलेंडर फ्लैट इंजन है, जो 394bhp पावर जनरेट कर सकता है. यह इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 420Nm का टार्क या सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 430Nm पीक टॉर्क देता है. दोनों रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल हैं और केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100kmph तक जा सकते हैं जबकि टॉप स्पीड 293kmph है. 


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


दोनों ही मॉडल में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो पोर्शे कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है. इसके साथ ही 4.6 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है. सुरक्षा के से लिहाज से इनमें पोर्शे स्टेबलिटिटी मैनेजमेंट कंट्रोल फीचर्स, टॉर्क वेकटरिंग, इलेक्ट्रो केमिकल पावर स्ट्रेयरिंग, लॉन्च कंट्रोल और सोप्र्ट क्रोनो पैकेज दिया गया है.


बता दें कि पोर्शे ने पिछले साल दिसंबर में भारत में अपनी हाल ही में लॉन्च की गई ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Porsche Taycan और Macan SUV (लेटेस्ट वर्जन) की बुकिंग शुरू की थी. इन्हें नवंबर में लॉन्च किया गया था. 


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


पोर्शे के ब्रांड डायरेक्टर इंडिया मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा हाल ही में कहा था कि 2021 में पोर्शे की भारत में हुई दमदार बिक्री से यह साबित होता है कि कंपनी की देश में बहुत ज्यादा डिमांड है. उन्होंने दावा किया था कि पोर्शे इंडिया ने 2021 की तीसरी तिमाही में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 96 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI