Porsche New Sedan & SUV: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे (Porsche) की मोस्ट अवेटेड कार Porsche Taycan और Macan SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कंपनी द्वारा इसके पहले बैच की डिलीवरी भी मार्च 2022 तक शुरू हो जाएगी. बता दें कि Taycan पोर्शे की मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. नवंबर में इसके लॉन्च का ऐलान किया गया और तब से अभी तक 1200 ग्राहक इन दोनों कारों को खरीदने की इच्छा जता चुके हैं. कंपनी ने दोनों कारों को प्रोमोट करने के लिए मंगलवार को भारत के 5 शहरों में Porsche Exclusive Nights इवेंट्स का आयोजन भी किया था.


'ग्राहकों ने की कंपनी की मदद'
पोर्शे के ब्रांड डायरेक्टर इंडिया मैनोलिटो वुजिकिक ने कहा कि यह इवेंट पोर्श कारों के मालिकों को उनके भरोसे और लॉयलिटी के लिए धन्यवाद देने और 2022 में आने वाले पहले दो मॉडल दिखाने के लिए सबसे अच्छा तरीका था. वुजिकिक ने कहा कि उनके ग्राहकों ने बुरे समय में कंपनी का साथ दिया है. उन्होंने साल के पहले 6 महीने में कोरोना की वजह से बनी परिस्थितियों से उबरने में मदद की है. 


'Porsche कारों की देश में डिमांड ज्यादा'
वुजिकिक ने आगे कहा कि 2021 में पोर्शे की भारत में हुई दमदार बिक्री से यह साबित होता है कि कंपनी की देश में बहुत ज्यादा डिमांड है. उन्होंने दावा किया कि पोर्शे इंडिया ने 2021 की तीसरी तिमाही में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 96 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की है. इससे पहले 2014 में कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने पर्फोमेन्स में 24 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की थी.


Taycan Taycan कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार
गौरतलब है कि Porsche Taycan एक इलेक्ट्रिक कार है और यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है. यह इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान चार वेरिएंट्स- Taycan, Taycan 4S, Turbo और Turbo S में उपलब्ध होगी. इसकी भारत में शुरुआती कीमत 1.50 करोड़ रुपये है. वहीं, Porsche Macan तीन वेरिएंट - Macan, Macan S और Macan GTS में उपलब्ध होगी, जिसकी में शुरुआती कीमत 83.21 लाख रुपये है. इसमें आपको 14 अलग-अलग कलर के ऑप्शन भी मिलेंगे.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI