Price Hike on Jeep SUV: जीप इंडिया ने अपनी ऑफ रोड लाइफस्टाइल एसयूवी की कीमत में 2 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी. 2023 में कंपनी की तरफ से की गयी ये तीसरी बढ़ोतरी है, जोकि कंपनी द्वारा घरेलू बाजार में बिक्री किये जाने वाले दोनों वेरिएंट के लिए है. हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. 


कीमत 


जीप इंडिया घरेलू बाजार में जीप रेंगलर के दो वेरिएंट की बिक्री करती है, जोकि अनलिमिटेड और रुबिकन हैं. कीमत की बात करें तो, अनलिमिटेड वेरिएंट को 62.65 लाख रुपए और रुबिकन वेरिएंट को 66.65 लाख रुपए की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं. 


फोर्थ जेनरेशन JL सीरीज रेंगलर को भारत में अगस्त 2019 में पेश किया गया था, जोकि पूरी तरह CBU रुट पर बेस्ड थी. बाद में कंपनी ने 2021 में भारत में ही गाड़ियों की असेंबल करना स्टार्ट कर दिया, जिसके चलते इसकी कीमत में काफी गिरावट देखने को मिली थी. 5 दरवाजों वाली इस एसयूवी को 5 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. 


इंजन 


इसे सिंगल-इंजन ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है, जो 2.0-L, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जो 268hp की मैक्सिमम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 


फीचर्स 


फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, सेंटर में 7 इंच की स्क्रीन वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ की-लेस एंट्री, ऑटोमैटिक हेडलैम्प जैसे फीचर्स मौजूद हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन (ERM), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ साथ रियर पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा भी मौजूद है. 


इन कंपनियों की कारों से होता है मुकाबला 


जीप रेंगलर का मुकाबला मर्सडीज-बेंज सी क्लास, किआ ईवी6, वॉल्वो सी40 रिचार्ज, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, ऑडी क्यू5 जैसी कारों से होता है. 


यह भी पढ़ें- Automatic Cars: ग्राहकों को क्यों पसंद आ रहीं हैं ऑटोमैटिक कारें, क्या हैं इनके फायदे-नुकसान, आपको खरीदनी चाहिए या नहीं? यहां समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI