Volkswagen Car: एक तरफ वाहन निर्माता कंपनियां फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रहीं हैं. तो महिंद्रा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी कर रही हैं. फॉक्सवैगन ने अपनी कारों की कीमतों में 2 % तक की बढ़ोत्तरी की है. जिसके बाद कंपनी के मॉडलों में 71,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है. बढ़ी हुई नई कीमतें 1 अक्टूबर से ही लागू भी कर दी गयीं हैं.


फॉक्सवैगन टाइगुन ( Volkswagen Taigun)


फॉक्सवैगन टाइगुन कार की कीमत में 26,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी है. इससे पहले भी इस कार की कीमत में मई महीने में वृद्धि की गयी थी. जिसके बाद इस कार की कीमत 10.5 लाख रूपये से 11.39 लाख रुपये कर दी गयी थी. अब फिर से इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. इस कार के इंजन की बात करें तो ये कार 1.0-L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड और 1.5L 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन में उपलब्ध है. साथ ही एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में दिया गया है. और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर 1.0 L TSI भी मौजूद है.


फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus)


वर्टस सेडान कार की कीमतें अलग-अलग वेरिएंट्स पर अलग-अलग हैं. जो 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच तक बढ़ोत्तरी की गयी हैं. जिसके बाद कार की कीमत 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई हैं. इस कार में 1.0 TSI और 1.5 TSI इंजन के साथ पेश किया गया है. 1.0 L TSI इंजन 113 hp की मैक्सिमम पॉवर और 178 Nm की पीक-टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके अलावा एक और इंजन मॉडल में 1.5-लीटर TSI मोटर दी गयी है, जो 148 hp की अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करती है. ये इंजन 7-स्पीड DSG (Direct-Shift Gearbox) के साथ जोड़ा गया है.


फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan)


कंपनी ने सबसे ज्यादा दाम फॉक्सवैगन टिगुआन कार पर बढ़ाये हैं. इस कार को लेने पर अब ग्राहकों को 71,000 रुपये ज्यादा देने होंगे. कीमत बढ़ने के बाद इस कार की कीमत 33.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गयी है. इस कार में 1,984cc का पेट्रोल इंजन है जो 12.65 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें:-


Ola Festive Discount: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का इसे अच्छा मौका नहीं मिलेगा, ऑफर सीमित समय के लिए


Bajaj Sales Report: सितंबर में धुंआधार बिकी बजाज की ये मोटर साईकिल, कम कीमत में देती है ज्यादा माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI