Rakesh Jhunjhunwala Death: भारतीय शेयर बाजार के किंग कहे जाने वाले कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का आज निधन हो गया. वे भारत के वारेन बफेट, बिग बुल ऑफ इंडियन स्टॉक मार्केट जैसे नामों से जानें जाते थे. 1985 में शेयर बाजार में कदम रखने वाले कारोबारी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल 2021 में कुल 31,320 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उनकी गिनती देश के टॉप 100 अमीर व्यक्तियों में की जाती है.


अक्सर बेहद सादे लिबाज दिखाई देने वाले इतने बड़े कारोबारी की लग्जरी लाइफ भी कुछ कम नहीं थी. वे महंगी कारों के  बेहद शौकीन माने जाते थे. आइए देखते हैं उनकी कारों के कलेक्शन में कौन कौन सी कारें शामिल हैं. 


BMW X5


राकेश झुनझुनवाला कारों की सूची में पहले नंबर पर BMW की एक लक्ज़री स्पोर्ट एसयूवी X5 है. इस कार में 2993 cc का 6 सिलेंडर डीजल इंजन है जो 4000 rpm पर 265 hp की पावर और 1500-2500 rpm पर 620 Nm का टार्क पैदा करता है. इस कार में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. BMW X5 की अधिकतम स्पीड 230 Kmph है और इसकी कीमत 85 लाख रुपये है.


Audi Q7


राकेश झुनझुनवाला कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक फुल साइज एसयूवी ऑडी क्यू 7 है. इस कार में 2967 सीसी का वी6 डीजल इंजन है जो 4500 rpm पर 249 PS की पावर और 1500-3000 rpm पर 600 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है और यह 5.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.


Mercedes Maybach S Class 


राकेश झुनझुनवाला कारों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक Mercedes Maybach S-600 है. इस कार में 5980 cc V12 टाइप का पेट्रोल इंजन है जो 4900-5300 rpm पर 530 bhp की पावर और 1900-4000 rpm पर 830 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है और यह 0-100 किमी/घंटे की स्पीड मात्र 5.0 सेकेंड में पा सकती है. इस कार की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Tips: ये टिप्स अपनाकर बढ़ाएं बाइक का माइलेज, होगी बड़ी बचत


Car Care: गाड़ी के ये फीचर्स किसी खराबी के होने से पहले ही देते हैं चेतावनी, पढ़े पूरी खबर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI