Driving Tips in Hindi: रोज़मर्रा की जिंदगी में रुकना मना है. ऐसी कुछ लाइन्स महज लाइन्स नहीं होती. ये हम सभी के जीवन का हिस्सा हैं. और चाहे-अनचाहे आमतौर पर दिन और रात हमारा कहीं न कहीं आना-जाना लगा ही रहता है. लेकिन अक्सरकर लापरवाही के चलते हम कुछ खतरों को साथ लेकर चलते हैं जो कि ठीक नहीं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपकी यात्रा सुरक्षित रहे. खासकर रात की यात्रा.


ऐसे करें यात्रा शुरू- रात में कहीं भी निकलने से पहले कार को स्टार्ट करके कार की सभी लाइट्स को चेक कर लेना चाहिए कि प्रॉपर जल रही हैं या नहीं. साथ ही अगर लाइट्स पर धुल-मिटटी हो तो साफ़ भी कर लेनी चाहिए ताकि सड़क पर कार की लाइट सही से पहुंचे.


कार के पहियों में हवा- दूसरी सबसे जरूरी चीज होती है टायर प्रेशर. कम होगा तो कार बेलेंस होकर नहीं चलेगी और कार के माइलेज पर भी फर्क पड़ेगा. ये भी संभव है कि आप जिस रास्ते पर यात्रा करने जा रहे हैं. उस पर रात के समय हवा मिले या न मिले. इसलिए पहले से तैयार होकर चलने साथ फ्यूल को भी देखे लें की पर्याप्त मात्रा में है या नहीं.


स्पीड लिमिट में रखें- रात के सफर के वक्त अक्सर ऐसा होता हैं कि स्पीड लिमिट से बाहर चली जाती है. या जानबूझ कर भी काफी लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में कार तेज चलाते हैं जो की पूरी तरह से गलत है. तेज रफ़्तार में में अगर आपको अचानक कार को रोकना पड़े तो संभव नहीं होता और हादसे की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए स्पीड कंट्रोल में रखें.


केबिन लाइट न जलाएं- रात में सफर के दौरान कार के अंदर की लाइट को न जलाएं. अंदर की लाइट जलने बाहर की स्थिति एक दम से साफ़ नहीं हो पाती. साथ ही सेफटी के लिए भी ठीक नहीं होता.


बीच रास्ते में कार न रोकें- रात का सफर अपने आप में रिस्की होता है. इसलिए कहीं भी बीच रास्ते में अनजान जगह पर कार नहीं रोकनी चाहिए. लेकिन अगर आपको कहीं रुकना भी पड़े तो किसी ढाबे, पेट्रोल-पंप जैसी जगह पर ही रुके और कार की पार्किंग लाइट्स को ऑन रखें ताकि पीछे से आने वाली गाड़ियों को कार के खड़े होने का पता चल सके.


फ़ोन की चार्जिंग केबल रखें साथ- कभी-कभी अचानक से कहीं जाना पड़ जाता है ऐसे में कभी-कभी फ़ोन चार्ज नहीं होने की स्थिति में आप कार में भी फ़ोन चार्ज कार सकते हैं या पावर बैंक भी साथ ले जा सकते हैं अगर आपके पास हो तो.


मुहं धुलें- रात के समय की ड्राइविंग के वक्त सबसे ज्यादा जोखिम वाला समय होता है. अगर आपको ड्राइव करते वक्त नींद आने लगे. ऐसा तब होता है जब या तो आप काफी लंबी यात्रा कार चुके है या रात का वक्त काफी ज्यादा हो चुका है. ऐसे स्तिथि में कार को किसी पेट्रोल-पंप या रेस्टोरेंट पर सही से पार्क कर. आप अपना चेहरा धुलें साथ ही दो-चार कदम टहल भी लें ताकि शरीर एनर्जेटिक पोजीशन में आ जाये.


इसे भी पढ़ें- 


Electric Bike: इलेक्ट्रिक कार ही नहीं इलेक्ट्रिक बाइक भी हैं जबरदस्त, ये रही लिस्ट


Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड के ये तीन मॉडल बाजार में आने को तैयार, आते ही मचेगी धूम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI