Renault Kwid, Kiger & Triber Price Hike: नया साल भारतीय कार बाजार में महंगाई लेकर आया है. तमाम कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर चुकी हैं और जिन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया है, वह इस पर विचार कर रही हैं. अब अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली कंपनियों में रेनो (Renault) भी शामिल हो गई है. रेनो ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी तीन कारों की कीमत बढ़ा दी है. हालांकि, कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा चर्चित डस्टर (Renault Duster) SUV की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया. इसके अलावा कंपनी ने किगर (Renault Kiger), ट्राइबर (Renault Triber) और क्विड (Renault Kwid) की कीमतें बढ़ा दी हैं.
रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो क्विड एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है. इसकी कीमत में 11 हजार रुपये से लेकर 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी वेरिएंट्स के आधार पर की गई है. इसके साथ ही अब क्विड की कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होकर 5.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है. यह भारत में सबसे किफायती कारों में से एक है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
रेनो किगर (Renault Kiger)
रेनो किगर पर भी वेरिएंट के आधार पर कीमत में 11,000 रुपये से लेकर 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. यह ब्रांड की किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसका बेस प्राइस 5.79 लाख रुपये है. इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन RXZ टर्बो CVT डुअल टोन वेरिएंट 10.23 लाख रुपये का है. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा कियायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है. पहले नंबर पर Nissan Magnite है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर की कीमत में 15,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जो इस बार बढ़ाई गई कीमतों में सबसे ज्यादा है. इसका बेस मॉडल अब 5.69 लाख एक्स-शोरूम रुपये का हो गया है जबकि एएमटी डुअल टोन वेरिएंट 8.25 लाख रुपयेका हो गया है. यह एक्स-शोरूम कीमत है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI