Renault Offers: देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो चुकी है. जिसे देखते हुए सभी वाहन कम्पनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी क्रम में रेनो इंडिया (Renault India) ने भी अपनी कारों पर बड़े डिस्काउंट्स देने की घोषणा की है. कंपनी के इस ऑफर के तहत ट्राइबर, क्विड और काइगर कारों की खरीद पर ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. आइए देखते कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है. 


रेनो क्विड (Renault Kwid)


रेनो क्विड पर कंपनी 10,000 रुपये की नगद छूट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 15,000 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं. इस तरह इस गाड़ी की खरीद पर अधिकतम 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. एक्सचेंज बेनेफिट में इसके वेरिएंट के आधार पर भिन्नता हो सकती है.


रेनो ट्राइबर (Renault Triber MPV)


इस कार पर कंपनी 15,000 रुपये तक की नगद छूट, 25,000 रुपये तक का तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह इस कार की खरीद पर ग्राहक 50,000 रूपये तक की बचत कर सकते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये से 8.32 लाख रुपये के बीच है. 


रेनो काइगर (Renault Kiger)


रेनो अपनी इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के अंतर्गत लिया जा सकता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये है.


रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन (Renault Triber Limited Edition)


ट्राइबर लिमिटेड एडिशन पर रेनो तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. इस कार की खरीद पर 10,000 रुपये का नगद डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ दिया जा रहा है. इस तरह इस गाड़ी पर 35 हजार रूपये तक की बचत की जा सकती है. इस गाड़ी पर RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के अंतर्गत 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट प्राप्त की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Honda Shine खरीदें या Bajaj CT125X ? देखिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट


टोयोटा ने लॉन्च किया Innova Crysta का लिमिटेड एडिशन, बहुत कुछ इसमें खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI