Renault India ने हाल ही में Duster SUV को अपनी भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है. 2012 में लॉन्च हुई Renault Duster SUV ने यहां भारत में दस साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि कंपनी ने इलके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, हम उम्मीद करते हैं कि यह इंडियन मार्केट में लेटेस्ट जेनरेशन की डस्टर के लिए प्रॉडक्शन का अंत होगा. वर्तमान में रेनो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए तीन गाड़ियों Kiger, Triber और Kwid को ही रखा गया है.


रेनो डस्टर के कुछ मुख्य अट्रेक्शन थे क्रूज कंट्रोल, 17 इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा. केबिन के अंदर, एसयूवी एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्राइवर आर्मरेस्ट और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन नोटिफिकेशन डिस्प्ले से लैस थी.




डस्टर एसयूवी दो इंजन ऑप्शन मिल रहा था एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ने 105hp की पावर और 142 एनएम का टार्क जेनरेटर करता था. वहीं दूसरा 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 154 एचपी की पावर और 254 एनएम का टार्क जेनरेट करता था. वहीं इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक सीवीटी यूनिट की पेशकश की गई थी.




फ्रांसीसी कार निर्माता ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेसिया डस्टर की 2 मिलियन से ज्यादा यूनिट बेची हैं. अभी तक रेनो ने भारतीय वेबसाइट से डस्टर एसयूवी को हटा दिया है, हालांकि, कंपनी भारत में नई जेनरेशन की डस्टर को पेश करने की इच्छा रख सकती है जिसमें बेहतर ऑफ-रोड क्षमताएं और प्रदर्शन के साथ-साथ फीचर्स का एक नया सेट भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


यह भी पढ़ें: आ गया 190 किलोमीटर की रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत केवल 53000 रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI