Renault Duster Kwid Offer: रेनो डस्टर, काइगर, क्विड और ट्राइबर पर कंपनी की ओर से ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे लाभ शामिल हैं. रेनो के यह ऑफर्स फरवरी महीने के लिए हैं. सबसे ज्यादा बड़ा ऑफर कंपनी की पॉपुलर SUV डस्टर पर है. रेनो डस्टर एक लाख रुपये से भी ज्यादा के लाभ ऑफर किए जा रहे हैं. चलिए एक-एक करके जानते हैं कि कंपनी की किस कार पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.


Renault Kwid (2021) 



  • कीमत- 4.24 लाख से शुरू

  • 35000 रुपये तक के लाभ

  • 37000 रुपये तक के विशेष लॉयल्टी लाभ

  • स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ


Renault Kwid (2022) 



  • कीमत- 4.24 लाख से शुरू

  • 35000 रुपये तक के लाभ

  • 37000 रुपये तक के विशेष लॉयल्टी लाभ

  • स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ


Renault Kiger



  • कीमत- 5.79 लाख से शुरू

  • 55000 रुपये तक का विशेष लॉयल्टी लाभ

  • 10000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट या ग्रामीण ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर


Renault Triber (2021)



  • कीमत- 5.69  लाख से शुरू

  • 40000 रुपये तक के लाभ

  • 44000 रुपये तक के विशेष लॉयल्टी लाभ

  • स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ


Renault Triber (2022)



  • कीमत- 5.69  लाख से शुरू

  • 40000 रुपये तक के लाभ

  • 44000 रुपये तक के विशेष लॉयल्टी लाभ

  • स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ


Renault Duster



  • कीमत- 9.86 लाख से शुरू

  • 1.30 लाख रुपये तक के लाभ

  • 1.10 लाख रुपये तक के विशेष लॉयल्टी लाभ

  • स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ


(नोट- यह ऑफर्स कुछ शर्तों के साथ हैं. इसीलिए कार खरीदने से पहले डीलरशिप से इनके बारे में जरूर जान लें.)


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI