Renault Duster Coming Back: कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) अपनी दो नई SUV कारों पर काम शुरू कर चुकी है. इसमें एक कंपनी की डस्टर (Duster) का अपडेटेड वर्जन नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर (Next Gen Duster) और बिगस्टर (Bigester) कॉन्सेप्ट बेस्ड शामिल हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रेनो की सहयोगी कंपनी डेसिया (Decia) नई डस्टर एसयूवी पर काम शुरू कर चुकी है. नेक्स्ट-जेनरेशन डस्टर को देश में 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है.


रिपोर्ट के मुताबिक, Dacia Bigster कॉन्सेप्ट बेस्ड 3-रो SUV, 2025 तक बाजार में उतरने की उम्मीद है. ये दोनों एसयूवी Renault-Nissan साझा CMF-B प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित होंगी. Renault Clio, Captur, Arkana भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं.


कब तक होगी लॉन्च?


नई डस्टर का प्रोजेक्ट का पहला चरण यूरोप शुरू हो चुका है. नए डिजाइन, फीचर लोडेड केबिन और बेहतर पावरट्रेन के साथ नेक्स्ट जनरेशन रेनो डस्टर में बहुत सारे बड़े अपडेट देखने को मिल सकते हैं. विकल्पों के साथ आएगी. डस्टर के कॉन्सेप्ट मॉडल को  2023 में अनवील किए जाने की उम्मीद है. 2024 तक यह कार बाजारों में दिखने की अपेक्षा है.


इस प्लेटफॉर्म का होगा इस्तेमाल


नेक्स्ट-जनरेशन रेनो डस्टर के सीएमएफ-बी एलएस प्लेटफॉर्म पर आधारित होना बताया जा रहा है. यह एक कम सुविधाओं वाला प्लेटफॉर्म है, जो कि बीओ और एमओ प्लेटफार्म के स्थान पर बनाया गया है. बी-सेगमेंट या सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट के बजट मॉडल इसी प्लेटफॉर्म की तहत तैयार किए जाते हैं.


फोर व्हील ड्राइव के साथ हाइब्रिड इंजन


नई डस्टर में फोर व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस नई एसयूवी में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल आने की अपेक्षा है जो कि 130bhp की सम्मिलित शक्ति उत्पन्न कर सकता है. इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है.


Car Care Tips: कार के खराब हुए एयर फिल्टर को न करें नजरंदाज, हो सकता है भारी नुकसान


लॉन्च से पहले ही लीक हुए Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स डिटेल्स, जानें क्या इस बाइक में कुछ होगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI