Renault Duster: दोबारा बाजार में दस्तक देने वाली है रेनो डस्टर, लुक और फीचर्स में मिलेंगे ढेर सारे बदलाव
Renault Duster Competitors: इस नई कार की टक्कर देश में स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी SUVs से होगी.
Renault Upcoming Cars: वाहन निर्माता कंपनी रेनो इंडिया (Renault India) एक समय अपनी बेहद पॉपुलर रही एसयूवी रेनो डस्टर (Renault Duster) को एक बार फिर से बहुत जल्द एक नए अवतार में भारत में लॉन्च करने वाली है. एक अनुमान के मुताबिक रेनो इस कार को एक नए नाम से लॉन्च कर सकती है. इस कार में नए लुक के साथ बहुत सारे फीचर्स अपडेट्स भी देखने को मिलेंगे.
CMF-B मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर तैयार होगी नई डस्टर
रेनो अपनी नई डस्टर को कंपनी के CMF-B मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म तैयार करेगी. इस प्लेटफॉर्म पर बनी कारें सेफ्टी और कंफर्ट के साथ मजबूत और पावरफुल बॉडी के साथ आती हैं. नई डस्टर का फ्रंट और रियर लुक बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा. इस नई एसयूवी में फीचर्स के तौर पर वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनेरोमिक सनरूफ, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, मल्टीपल एयरबैग्स और हिल होल्ड स्टार्ट देखने को मिलेगा.
नई डस्टर का इंजन
रेनो ने अपनी इस एसयूवी को देश में 2012 में लाई थी. उसके बाद से इस कार में कोई भी अपडेट नहीं किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डस्टर में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन का भी विकल्प देखने को मिल सकता है. साथ ही कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च कर सकती है.
इन कारों से टक्कर
इस नई कार की टक्कर भारत में स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टॉस, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी SUVs से टक्कर होगी.