Renault Duster: सिर्फ 3.5 लाख रुपये में आपकी हो सकती है रेनो डस्टर, यहां बिक रही है
Used Renault Duster: वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये कार 85,400 Km चली हुई है. कार में डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है.
Used Renault Duster Price In Delhi: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर एक रेनो डस्टर (2014 Renault Duster RXE) लिस्टेड है. यह एक पुरानी कार है. कार 2012 मॉडल की है. इसीलिए वेबसाइट पर इसकी कीमत सिर्फ 3.5 लाख रुपये मांगी गई है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है और यह कार भी पुरानी है, जो वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्टेड है.
पुरानी रेनो डस्टर SUV
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये सकार 85,400 Km चली हुई है. कार में डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. लेकिन, यह कार सेकेंड ओनर है. कार का सफेद रंग की है और दिल्ली में मौजूद है. इसके अलावा अन्य कार 2013 RENAULT DUSTER 110 PS RXZ है, जिसके लिए वेबसाइट पर 4.25 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह 75,962 Km चली है और गुरुग्राम में है.
2010 Maruti Suzuki Swift VXI
वेबसाइट पर एक 2010 मॉडल की मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई (2010 Maruti Suzuki Swift VXI) भी लिस्टेड है. इसकी कीमत 2.45 लाख रुपये मांगी गई है. वेबसाइट पर लिस्टेड कार के साथ इसकी कुछ जानकारी भी साझा की गई है. इसके अनुसार, यह कार पेट्रोल इंजन की है, जो अभी तक सिर्फ 50 हजार किलोमीटर ही चली है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह फर्स्ट ओनर सिल्वर कलर की कार है. कार नोएडा में मौजूद है.
2012 MARUTI SUZUKI SWIFT VDI
वेबसाइट पर एक और मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार लिस्टेड है. यह 2012 का मॉडल है. कार 2012 MARUTI SUZUKI SWIFT VDI है. यह कार डीजल इंजन की कार है, 44 हजार किलोमीटर चली है. यह फर्स्ट ओनर है और ग्रे कलर की है. कार गाजियाबाद में है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. इसकी कीमत 2.75 लाख रुपये मांगी गई है.
एक और 2012 MARUTI SUZUKI SWIFT VDI
गाजियाबाद के अलावा एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2012 MARUTI SUZUKI SWIFT VDI गुरुग्राम में भी है. यह कार डीजल इंजन की है और 63 हजार किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर है और सिल्वर कलर की है. यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये मांगी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.