Renault Kiger को कंपनी ने नए अपडेट फीचर्स के साथ फिर लॉन्च किया है. इसे कई टेक-बेस्ड फीचर्स साथ अपडेट किया गया है. कंपनी की ओर से सब-कॉम्पैक्ट SUV खरीदारों के बीच ज्यादा पॉपुलर बनाने के लिए इसमें बदलाव किए गए हैं. रेनो किगर की टक्कर हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा जैसी कारों से है. इससे पहले कि हम आपको इसके नए फीचर्स के बारे में बताएं, चलिए इंजन की जानकारी ले लेते हैं.


इंजन
Renault Kiger में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसके 1.0L एनर्जी इंजन में MT और EASY-R AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं, 1.0L टर्बो इंजन में MT और X-TRONIC CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इससे पहले पिछले साल लॉन्च किए गए किगर आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट में एमटी और एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ 1.0 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह 20.5 kmpl का माइलेज देती है.


क्या हैं नया अपडेट?
भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली कारों में आज कल क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कुछ फीचर्स अपडेट किए जा रहे हैं. 2022 रेनॉल्ट किगर में भी ये अपडेट किए गए हैं. आज कल की कारों में PM2.5 एडवांस एटमॉसफेरिक फ़िल्टर देखने को मिलता है. इसके अलावा, इसमें रेड फेड डैशबोर्ड एक्सेंट और लाल सिलाई के साथ बना हुआ एम्बॉस सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है. कार में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स को भी अपडेट किया गया है. नई किगर टर्बो रेंज में फ्रंट स्किड प्लेट, टेल गेट पर क्रोम, टर्बो डोर डिकल्स और एक नया एक्स्टीरियर कलर ऑफ्शन ड्यूल टोन में मिस्ट्री ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड भी है. 


क्या होगी कीमत?
2022 Renault Kiger की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. कंपनी चेन्नई के पास अपने प्लांट में वाहन का निर्माण करेगी. चेन्नई के प्लांट से भारतीय बाजार के साथ-साथ नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसे विदेशी बाजारों में कंपनी का निर्यात जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI