Renault 4: रेनो एक बार फिर अपनी आइकॉनिक कार Renault 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. अंतर्राष्ट्रीय कार बाजार में ये हैचबैक कार 1960 से 1990 के तक बिकती रही. कंपनी एक बार फिर से 17 अक्टूबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने जा रही है. इसके लिए रेनो ने कॉन्सेप्ट कार का टीजर इमेज भी जारी कर दिया है.
Renault 4 फीचर्स
इस बार नए मॉडल को कम्बशन इंजन के साथ पेश न करके एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के रूप में पेश किया जायेगा. टीज़र इमेज को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रेनॉल्ट 4 कार चंकी ऑफ-रोड टायर, हाइ एंड सस्पेंशन के साथ-साथ रूफ-माउंटेड कार्गो को सुरक्षित करने के लिए वाहन में दो हुड टाई-डाउन भी दी गयीं हैं. SUV में इल्युमिनेटेड साइड स्टेप्स और रूफ बॉक्स के साथ रियर ग्लास में साइकिल रैक दिया जा सकता है.
Renault 4 डाइमेंशन
इस कार का वास्तविक रूप 2022 पेरिस मोटर शो में देखने को मिलेगा. लेकिन अनुमान के मुताबिक इस कार की लंबाई 3.66 m और कार को रग्ड लुक देने के लिए स्क्वायर व्हील आर्च दिया जा सकता है. साथ ही क्वार्टर ग्लास इसके पुराने मॉडल के जैसा ही प्रतीत होता है. वहीं इसका लोगो डायमंड डिज़ाइन का ही होने की संभावना है.
रेनो कंपनी अभी अपनी दो नई SUV कारों के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिसमें थर्ड जेनेरेशन डस्टर के साथ एक और SUV शामिल है. इन दोनों मॉडल को रेनो और निसान एक साथ CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रहीं हैं, बाद में इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उतारा जाएगा. रेनो की डस्टर SUV को भारत में काफी पसंद किया गया था. कंपनी नए अपडेट के साथ इसे दोबारा बाजार में उतारेगी. बजट कार होने की वजह से भारत में रेनॉल्ट की कारों को काफी पसंद किया जाता है. रेनॉल्ट की कारों में KWID, KIGER और TRIBER सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं.
यह भी पढ़ें :-
5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव
Worlds Top Ten Cars: दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जो पल भर में आंखों के सामने से हो जातीं हैं ओझल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI