Renault Upcoming Cars: सडकों पर फिर दौड़ती दिखेगी डस्टर, रेनॉल्ट-निसान की तरफ से जल्द लॉन्च होंगी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां
भारत में रेनॉल्ट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में रेनॉल्ट क्विड, रेनॉल्ट ट्राइबर और रेनॉल्ट काइगर प्रमुख हैं. वहीं निसान की कारों की बात करें तो, इस समय मैग्नाइट और किक्स जैसी कारें प्रमुख है.
Renault-Nissan Upcoming Cars: रेनॉल्ट और निसान की ये नई जोड़ी भारत में नया इनवेस्टमेंट लाने की तैयारी कर चुकी हैं. एक लंबे समय बाद पूरी ताकत से बाकी कार निर्माता कंपनियों से मुकाबला कर ऑटो इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के लिए वापसी करने वाली हैं. ये दोनों कंपनियां मिलकर भारत में 600 अमेरिकी डॉलर का इंवेस्टमनेट करेंगी और 6 नई कार लॉन्च करेंगी, जिसमें 2 बैटरी इलेक्ट्रिक कार होंगी. हालांकि कंपनियों की कोशिश रहेगी कि अपनी एसयूवी डस्टर को एक नए लुक में पेश करें ताकि उसे भारत में ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जा सके.
रेनॉल्ट-निसान की फैक्ट्री जल्द होगी कार्बन न्यूट्रल
रेनॉल्ट-निसान की चेन्नई में स्थित फैक्टरी को कंपनी जल्द ही नए सिरे तैयार कर इसे कार्बन न्यूट्रल बनायेगी. दोनों कंपनियां अपनी साझेदारी को फिर से नए सिरे से शुरू करेंगी. जिसमें दोनों की बराबर की हिस्सेदारी होगी. वहीं निसान रेनॉल्ट की बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) में इन्वेस्ट करेगी, जिसे एम्पेयर (Ampere) नाम दिया जायेगा.
2025 में होगी लॉन्चिंग
जानकारी के मुताबिक, भारत में होने वाली दोनों कंपनियों की इस नई शुरुआत की देखभाल निसान करेगी और नई गाड़ियों को बाजार में उतारने का सिलसिला 2025 तक शुरू हो जायेगा. वहीं दोनों कंपनियां पिछली बार की तरह ही अपनी शेयरिंग नीति के साथ ही काम करेंगी, जिससे इनके प्लांट का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो सकेगा और उत्पादन की लगत में भी कमी आएगी. जोकि इनके प्रोजेक्ट का ही एक हिस्सा होगा. जिसे कंपनी भारत, लैटिन अमेरिका और यूरोप में फॉलो करती है.
भारत में रेनॉल्ट निसान कारें
भारत में रेनॉल्ट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में रेनॉल्ट क्विड, रेनॉल्ट ट्राइबर और रेनॉल्ट काइगर प्रमुख हैं. वहीं निसान की कारों की बात करें तो, निसान इस समय मैग्नाइट और किक्स जैसी कारों की बिक्री करती है.
लगभग 2,000 नई नौकरियां मिलेंगीं
भारत में रेनॉल्ट-निसान की इस नई शुरुआत से लगभग 2,000 नई नौकरियां मिलने की संभावना है.