Renault Upcoming Car: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी एक कॉन्सेप्ट कार R5 टर्बो 3E से पर्दा उठा दिया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार को पेरिस मोटर शो में अगले महीने पेश करने की तैयारी कर रही है. इस कार को एक स्पोर्ट्स कार जैसा डिजाइन किया गया है. यह रेनो की एक इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत. 


R5 टर्बो 3E का लुक


इस कार को एक ट्रैक रेसिंग कार की तरह बनाया गया है. जिसमें कई एयर स्कूप्स के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक मस्कुलर हुड, फ्रंट एयर स्प्लिटर, रेक्ड विंडस्क्रीन, लंबा बोनट, क्यूब शेप्ड बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, बड़ा टेलगेट-माउंटेड विंग, डिजाइनर व्हील्स, रीयर फॉग डिफ्यूजर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं. 


कैसा है पावरट्रेन


रेनो की इस कॉन्सेप्ट कार में रियर-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप का सपोर्ट मिलेगा. इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो 42 kWh के एक लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा होगा. यह मोटर 375 एचपी की मैक्सिमम पावर और 700 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकेगा. यह कार अधिकतम 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी. यह कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार केवल 3.5 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. 


क्या होगें इसके फीचर्स


रेनो R5 टर्बो 3E कॉन्सेप्ट कार में एक शानदार इंटीरियर के साथ ड्रिफ्टिंग के लिए एक सीधा हैंडब्रेक लीवर, मल्टी-लेयर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, ट्यूबलर रोल केज, डिफ्रेंट टेलीमेट्री, लेदर स्टीयरिंग व्हील, कई एयरबैग, प्लेड-पैटर्न वाला डैशबोर्ड, सेफ्टी हार्नेस जैसे ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. 


कितनी होगी कीमत


R5 टर्बो 3E कंपनी का एक प्रोटोटाइप मॉडल है. रेनो इस कार को अगले महीने आयोजित होने वाले इस साल के पेरिस मोटर शो में अनवील करेगी. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.


यह भी पढ़ें :-


Driving Rules Changes: अब दोपहिया वाहन चालकों को लाइसेंस के लिए ड्राइव टेस्‍ट देना होगा जरूरी, मंत्रालय ने बदले नियम


TVS Jupiter Classic: कई बदलावों के साथ लॉन्च हुआ नया TVS Jupiter Classic स्कूटर, जानें क्या है खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI