Renault 7 Seater MPV: यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको भी कहीं जाने आने के लिए एक बड़ी गाड़ी की जरुरत महसूस होती होगी. ऐसे में अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए एक बड़ी कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन बजट है थोड़ा कम तो ऑटोमोबाइल बाजार में 7-सीटर कारों के कई विकल्प मौजूद हैं. इनमें Datsun Go+, Renault Triber और Maruti Suzuki Ertiga का नाम आता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं रेनो ट्राइबर के बारे में पूरी जानकारी साथ ही फिलहाल इस कार पर आपको 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है. तो चलिए देखते क्या है इस कार में खास.
इंजन और माइलेज
यह 7 सीटर कार 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसके मैनुअल वैरिएंट से 19 kmpl तक की माइलेज प्राप्त की जा सकती है. यह एमपीवी कार कुल 10 वेरिएंट्स में बाजार में उपलब्ध है.
कीमत और सेफ्टी
Renault Triber की शुरूआती कीमत 5.92 लाख रुपये है जो कि टॉप एंड वैरिएंट के लिए 8.51 लाख रुपये तक जाती है. अगर बात करें सुरक्षा की तो इस कार को ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में इसे वयस्कों के लिए 4 स्टार रेटिंग और बच्चों के लिए 3 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है.
फीचर्स
इस कार में 14-इंच फ्लेक्स व्हील देखने को मिलता है. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड विथ पियानो ब्लैक फिनिश, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, के साथ HVAC नॉब्स विथ क्रोम रिंग, ब्लैक इनर डोर हैंडल जिसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
ऑफर
कंपनी इस MPV पर महाराष्ट्र, गोवा, केरल और गुजरात में 60,000 रुपए का ऑफर दे रही है, जिसमे नगद छूट, फ्री एक्सेसरीज और स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट्स शामिल हैं. बाकी सभी राज्यों में इस एमपीवी पर 55,000 रुपए तक के ऑफर्स मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai Upcoming Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai चलेगी बड़ा दांव, लॉन्च होंगी 5 नई कारें
Honda ने लॉन्च की नई CB300F बाइक, इसके फीचर्स के आगे सबकी बोलती बंद
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI