Renault Triber: रेनो ने लॉन्च किए इस सस्ती 7 सीटर कार के नए वेरिएंट, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
Renault Triber Limited Edition: इसमें 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. यह पेट्रोल इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Renault Triber Price: रेनो इंडिया ने बताया कि उसकी ट्राइबर एमपीवी को देश में 1 लाख लोगों ने खरीद लिया है. Renault Triber को पहली बार अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था. 2020 में, इसे AMT के साथ BS6 अपडेट और फिर 2021 की शुरुआत में कुछ और अपडेट मिले. अब, इस किफायती 7-सीटर MPV की 1 लाख सेल के बाद Renault ने ट्राइबर लिमिटेड एडिशन मॉडल को भारत में 7.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में लॉन्च किया गया है.
फीचर्स और कलर
इसके फीचर्स की बात करें तो Renault Triber का लिमिटेड एडिशन मॉडल दो डुअल-टोन कलर शेड्स में उपलब्ध है. यह ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर और सेडर ब्राउन कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा, एमपीवी 14-इंच फ्लेक्स व्हील्स (अलॉय नहीं) पर चलती है. अंदर की तरफ, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स अकाजा फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बहुत कुछ शामिल है.
इंजन और पावर
Renault Triber में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. यह पेट्रोल इंजन 71 hp की मैक्सिमम पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आता है. फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, तीन रो में एसी वेंट, कूल्ड सेंटर बॉक्स, बैठने की फ्लेक्सिबल व्यवस्था आदि मिलते हैं.
सेफ्टी और कीमत
रेनो ट्राइबर सुरक्षा के मामले में भी हाई स्कोर करती है. इस 7-सीटर एमपीवी ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी रेटिंग हासिल की. सेफ्टी इक्यूपमेंट्स के मामले में, इसमें चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलता है. रेनो ट्राइबर की वर्तमान में भारत में कीमत 5.69 लाख रुपये से 8.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है.
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio: इस तारीख को लॉन्च होगी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, जानें लेटेस्ट जानकारी
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स