Upcoming Renault Duster: आटोमोबाइल कंपनी रेनो इंडिया (Renault India) ने कुछ समय पहले ही भारत में अपनी SUV डस्टर (Duster) का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, लेकिन अब यह खबर आ रही है कि जल्द ही Renault इस एसयूवी के नए मॉडल को लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस प्लेटफॉर्म के लिए काम शुरू कर दिया है, इसे 2023 तक किए जाने की लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए जानते हैं क्या होगा इस नई एसयूवी में खास.
नए प्लेटफॉर्म पर बनेगी नई Renault Duster
2023 रेनो डस्टर को कंपनी के ऑल न्यू कयास CMF-B आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल यह यूरोप में अपने डेवलेप्मेंट स्लेवल पर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इसका प्रोडक्शन देश में होगा या इसे CBU रूट के जरिए आयात किया जाएगा. पावरट्रेन के लिहाज से नई डस्टर में 4×4 ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन के मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस अपकमिंग एसयूवी में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिल सकता है जो 130bhp की संयुक्त पावर आउटपुट उत्पन्न कर सकने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देखने को मिल सकता है.
नए लुक के साथ आएगी 2023 Renault Duster
जैसा कि अपकमिंग डस्टर को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है तो इसलिए इसमें बॉडी स्टाइल में अपग्रेड के साथ और अधिक फीचर्स को भी जोड़ने की कोशिश जारी है. वैसे यह मूल रेनो-निसान के साझा CMF-B प्लेटफॉर्म का एक निचला वेरिएंट होने वाला है. यह नई एसयूवी अपनी पुरानी ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ ही आएगी. साथ ही इस कार में मस्कुलर बॉडीवर्क ,स्पेशल व्हील आर्च और स्क्वायर-ऑफ फेंडर के भी शामिल होने की अपेक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़ें :-
Hyundai i20 : हुंडई की i20 खरीदने का है प्लान? तो पहले देखें इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत
Upcoming Cars in August: इस अगस्त बाजार में उतरेंगी ये जबरदस्त कारें, देखिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI