Rodin Cars: ये है 360 किलोमीटर प्रति घंटे की खतरनाक स्पीड से दौड़ने वाली कार, सिर्फ 27 यूनिट्स ही होगी उपलब्ध
Rodin FZero Supercar Speed : कंपनी के अनुसार यह कार 360 km/h की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है. इसका अर्थ है कि यह कार वर्तमान में उपलब्ध GP F1 रेसिंग कार से भी तेज स्पीड में दौड़ सकती है.
Rodin FZero Supercar: न्यूज़ीलैंड की कार निर्माता कंपनी रॉडिन कार्स (Rodin Cars) ने अपनी रेसिंग कार FZero को साल 2019 में प्रदर्शित किया था. अब रॉडिन इसे बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. इस कार का मुख्य आकर्षण इसकी स्पीड और डिजाइन है. रफ्तार के मामले में यह बहुत सी रेसिंग कारें इसके आस पास भी नहीं टिकती हैं. कंपनी इस सबसे तेज ट्रैक कार की केवल 27 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी. जिसकी पहली यूनिट साल 2023 तक तैयार हो सकती है.
4000 सीसी का बेहद पॉवरफुल इंजन
इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V10 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह बेहद पॉवरफुल इंजन अब तक का सबसे हल्का और कॉम्पैक्ट इंजन है, जिसका भार केवल 132 किलोग्राम है. इस कार को हल्का बनाने के लिए पूरी तरह से कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है और इस कार का वजन सिर्फ 698 किलोग्राम है. इस कार की लंबाई 5,500 mm और चौड़ाई 2,200 mm रखी गई है. इस कार का डिजाइन दिखने में बहुत ही अलग है.
गजब है इसकी रफ्तार
इस कार में मिलने वाला 4.0 लीटर इंजन 1,159 hp की जबरदस्त पावर और 1,026 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो इसके इंजन की क्षमता को 10,000 rpm तक पहुंचा सकता है. 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में 18 इंच का रेसिंग व्हील दिया गया है. जिसमें कार के फ्रंट टायर की चौड़ाई 300 mm और रियर टायर की चौड़ाई 360mm है. कंपनी के अनुसार यह कार 360 km/h की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकती है. इसका अर्थ है कि यह कार वर्तमान में उपलब्ध GP F1 रेसिंग कार से भी तेज स्पीड में दौड़ सकती है.