भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये है. कार से तमाम लग्जरी फीचर्स हैं. स्पीड के मामले में तो यह और भी आगे है. चलिए, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.


यह बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ आती है. कार में चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve मिलते हैं, जो ड्राइविंग के अनुभव को ज्यादा यादगार बनाने हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, "लैंबॉर्गिनी उरुस दुनिया का पहला सुपर स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल है, जो एक सुपर स्पोर्ट्स कार की कार्यक्षमता को एक एसयूवी में मिलाता है."


इंजन
कंपनी के अनुसार, लैम्बॉर्गिनी उरुस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 650 CV अधिक्तम पावर और 850 Nm पीक टार्क जनरेट करता है. Urus 3.6 सेकंड में 0 से 62 mph (3.6 सेकंड में 0 से 100kmph) की गति पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 190 mph (करीब 305kmph) की है. यह एक 5-सीटर एसयूवी है.


Lamborghini Urus में लगे स्पेशल कार्बोसिरामिक डिस्क ब्रेक्स की वजह से इसका ब्रेकिंग सिस्टम और ज्यादा बेहतर हो जाता है. ब्रेक लगाने पर यह केवल 33.7 मीटर में 100 की रफ्तार से 0 पर आकर रुक सकती है. इसका ब्रेकिंग असरदार और पावरफुल है. कार में एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.


कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस कार के बारे में लिखा है, "लेम्बोर्गिनी डीएनए के इस दूरदर्शी दृष्टिकोण में डिजाइन, प्रदर्शन, ड्राइविंग गतिशीलता और ड्राइविंग भावना सहजता से प्रवाहित होती है."


भारत में कई हस्तियों के पास है कार
लेम्बोर्गिनी उरुस को कई दिग्गज हस्तियों ने खरीदा है, इनमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, रोहित शेट्टी भी शामिल है. अब रोहित शर्मा भी लेम्बोर्गिनी उरुस को घर ले आए हैं.


यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI