ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमेकर रॉल्स-रॉयस ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी ब्लैक बैज घोस्ट लग्जरी कार लॉन्च कर दी है. रॉल्स-रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट की कीमत 12.25 करोड़ रुपये रखी गई है. इस कीमत में ऑप्शनल एक्सेसरीज और इक्युपमेंट भी शामिल हैं. हालांकि, कस्टमाइजेशन कराने पर ग्राहकों की जरूरतों और पसंद के अनुसार कीमत अलग-अलग होगी. कंपनी केवल ग्राहकों को ही कीमतों के बारे में बताएगी.


रोल्स-रॉयस के बयान के अनुसार, ब्लैक बैज घोस्ट में 6.75-लीटर V12 इंजन मिलेगा, जो 600 PS पावर और 900 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह स्टैंडर्ड कार से लगभग 29hp और 50Nm ज्यादा है. इंजन में बेस्पोक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके साथ ही, थ्रॉटल ट्रीटमेंट मिलेगा. कार में ZF 8-स्पीड गियरबॉक्स होगा. 


कार की ड्राइविंग को बेहतर करने के लिए बहुत काम किया गया है. इसमें नया ‘लो’ ड्राइविंग मोड भी है. कार की टॉप स्पीड 250km प्रति घंटा है. यह 4.6 सेकंड 0 से 100km/h की स्पीड हासिल कर सकती है. रोल्स रॉयस ब्लैक बैज घोस्ट को सिग्नेचर हाई-ग्लॉसी ब्लैक पियानो फिनिश दिया गया है. इसमें चुनने के लिए 44,000 से अधिक कलर ऑप्शन्स हैं. 


सुपर-लक्जरी कार में ब्लैक क्रोम फिनिश्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी और पैन्थियॉन ग्रिल है. ब्लैक बैज घोस्ट में 21 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. रोल्स रॉयस ने कार में बड़े एयर स्प्रिंग्स लगाए गए हैं, यह बॉडी रोल को कम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. कार में ऑल-वील ड्राइव भी है.


मुकेश अंबानी ने इसी साल खरीदी है रोल्स-रॉयस कार
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने इसी साल 13.14 करोड़ रुपये की लग्जरी रॉल्स रॉयस कार खरीदी थी. रॉल्स रॉयस के कलिनन मॉडल वाली यह पेट्रोल कार देश में अब तक खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है. मुकेश अंबानी की इस कार का वीआईपी नंबर भी लिया गया था.


कार को रॉल्स रॉयस ने सबसे पहले साल 2018 में बाजार में उतारा था, तब उसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती थी लेकिन ग्राहक की मांग के हिसाब से कार में बदलाव किए जाते हैं, जिससे उसकी कीमत बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI