Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
Rolls Royce Spectre: स्पेक्टर ईवी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 600 हॉर्सपावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम हो सकती है.
![Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक Rolls royce electric car spectre spot during testing Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/87409b722f632972586b481c6bfe9687_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rolls Royce Electric Car Spectre: सामान्य कार निर्माता कंपनी हो या लग्जरी कार निर्माता कंपनी हो, सभी का ध्यान इलेक्ट्रिक कारों पर है. ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट का तेजी से विस्तार हो रहा है. कई कंपनियां इलेक्ट्रिक मार्केट में आ चुकी है और कई अन्य कंपनियां आने वाली है. रॉल्य रॉयस भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रहा है. रॉल्य रॉयस की इलेक्ट्रिक कार को हाल में ही स्पॉट किया गया है. इस दौरान कार के डिजाइन और लुक्स की जानकारी भी मिली.
यह कार Rolls-Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे स्पेक्टर (Rolls-Royce EV Spectre) नाम से पहचाना जा रहा है. कंपनी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि कंपनी स्पेक्टर को साल 2022 में पेश कर सकती है. मौजूदा समय में कार टेस्टिंग स्टेज पर है. इसकी टेस्टिंग जर्मनी की सड़कों पर की जा रही है. टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार को कवर किया गया था ताकि उसके बाहरी लुक का खुलासा न हो सके.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
Rolls-Royce EV Spectre का डिजाइन और इंजन
Rolls-Royce EV Spectre का डिजाइन ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता के अन्य लोकप्रिय मॉडल व्रेथ से इंस्पायर्ड नजर आता है. इसकी ग्रिल कंपनी की बाकी कारों के मुकाबले थोड़ी बड़ी लग रही है. रोल्स-रॉयस स्पेक्टर एक बड़ा कूप नजर आ रहा है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेक्टर ईवी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है.यह इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 600 हॉर्सपावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
बता दें कि कंपनी ने सितंबर 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का ऑफिशियल ऐलान किया था. यह ब्रिटिश ऑटोमोटिव दिग्गज कंपनी के लिए रणनीति में बड़ा बदलाव था. इसके लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेन्ज़, बीएमडब्ल्यू और ऑडी की हाल में लॉन्च हुई कारों से हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)