Rolls Royce ने Coronavirus के बीच तोड़ा 117 साल का रिकॉर्ड, बेच डालीं सबसे ज्यादा कार
Rolls Royce Cars: एक तरफ कोरोना काल वाहन उद्योग के लिए बिक्री के लिहाज से खराब रहा है लेकिन इसी दौरान अल्ट्रा लग्जरी कार कंपनी Rolls Royce की चांदी रही है.
Rolls Royce Sales: एक तरफ कोरोना काल वाहन उद्योग के लिए बिक्री के लिहाज से खराब रहा है लेकिन इसी दौरान अल्ट्रा लग्जरी कार कंपनी Rolls Royce की चांदी रही है. Rolls Royce ने कोरोना काल के दौरान पिछले साल बिक्री के 117 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. कंपनी ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक कभी एक साल में इतनी कार नहीं बेचीं, जिनती साल 2021 में बेच दीं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रोल्स रॉयस ने साल 2021 में दुनिया भर में रिकॉर्ड 5586 कार बेचीं हैं, यह आंकड़ा 2020 के मुकाबले 49 फीसदी ज्यादा है. मुख्य रूप से चीन (China), उत्तरी अमेरिका (North America) और एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) में सबसे ज्यादा कारें बिकी हैं. रोल्स रॉयल के सीईओ (CEO) टॉर्स्टन मुलर ओटवोस ने कहा कि महामारी की वजह से कारों की बिक्री में इजाफा हुआ.
बुकिंग लिस्ट फुल, अगले साल मिलेगी डिलीवरी
टॉर्स्टन मुलर ओटवोस ने बताया कि दुनियाभर के सुपर रिच लोगों ने ट्रैवल (Travel) और होटल में खाने-पीने के पैसे बचाए तथा कार खरीदने में खर्च किए. उन्होंने बताया कि फिलहाल रोल्स रॉयस की बुकिंग लिस्ट फुल है और अगर कोई अब बुकिंग कराता है तो डिलीवरी के लिए उसे साल भर इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : Electric Cruiser Bike: इस महीने दस्तक दे सकती है भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 250km की मिलेगी रेंज
Rolls Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre
रॉल्य रॉयस अपनी इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में ला रही है. रॉल्य रॉयस की इलेक्ट्रिक कार को हाल में ही स्पॉट किया गया था. यह कार Rolls-Royce की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे स्पेक्टर (Rolls-Royce EV Spectre) नाम से पहचाना जा रहा है. कंपनी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि कंपनी स्पेक्टर को साल 2022 में पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें : 2022 Honda CB300R भारत में लॉन्च, 2.77 लाख रुपये है कीमत, ये रही खूबियां
मौजूदा समय में कार टेस्टिंग स्टेज पर है. इसकी टेस्टिंग जर्मनी की सड़कों पर की जा रही है. Rolls-Royce EV Spectre का डिजाइन ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता के अन्य लोकप्रिय मॉडल व्रेथ से इंस्पायर्ड नजर आता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेक्टर ईवी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार अधिकतम 600 हॉर्सपावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर पाने में सक्षम हो सकती है.