World's Most Expensive Car: विश्व की महंगी और लग्जरी कार कंपनियों में 'रोल्स-रॉयस' का अपना अलग मुकाम है. रोल्स-रॉयस अपनी कारों की बनावट, फीचर्स और लग्जरी के लिए पूरी दूनिया में फेमस है. अब रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार 'बोट टेल' की दूसरी यूनिट जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. इस साल 20 से 22 मई को इटली में कोमो झील के किनारे होने वाले लग्जरी इवेंट विला डी’एस्ट में इस कार का प्रदर्शन किया जाएगा.


राल्स-रॉयस (Rolls-Royce) विश्व की सबसे महंगी कार बोट टेल (Boat Tail) के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाएगा, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 208 करोड़ रुपये हो सकती है. राल्स-रॉयस ने इस कार की पहली यूनिट अक्टूबर 2021 में कॉनकोर्सो डी’एलेगेंजा विला डी’एस्ट में पेश की थी, जो पूरी तरह से हैंडमेड थी. वहीं, इस कार की दूसरी यूनिट इस साल प्रदर्शित की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


हालांकि, राल्स-रॉयस ने बोट टेल (Boat Tail) कार की दूसरी यूनिट को लेकर अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह कार पहली यूनिट से अलग होगी. ग्राहकों द्वारा बताए गए डिजाइन के अनुसार इस कार का इंटीरियर और बॉडीवर्क किया गया है. बोट टेल (Boat Tail) की दूसरी यूनिट 19 फीट लंबाई के साथ-साथ रैप-अराउंड विंडशील्ड को जारी रख सकती है. साथ ही, इस कार में लकड़ी का भी प्रयोग किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


आपको बता दें कि बोट टेल कार की दूसरी यूनिट में वही ट्विन-टर्बो 6.7 लीटर V12 इंजन हो सकता है, जो बाकी Rolls-Royce रेंज में मिलता है. यह इंजन कलिनन और फैंटम मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. इंजन 563 HP तक का पावर जेनरेट करता है, जबकि ब्लैक बैज मॉडल में 600 HP तक का पावर जेनरेट करता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI