Safari Adventure Persona Edition New Color: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पॉपुलर सफारी एसयूवी का पिछले साल फरवरी में सफारी एडवेंचर पर्सोना एसयूवी (Safari Adventure Persona SUV) एडिशन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस सफारी एडवेंचर पर्सोना को नए कलर में लॉन्च किया है. अब यह ऑर्कस व्हाइट (Orcus White) कलर में भी बाजार में उपलब्ध होगी. अभी तक Tata Safari Adventure Persona SUV सिर्फ ट्रॉपिकल मिस्ट कलर में मिलती थी लेकिन अब ग्राहक इसे Orcus White कलर में भी ले पाएंगे.


सफारी एडवेंचर ऑर्कस व्हाइट कलर मॉडल में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और पहली तथा दूसरी रो की सीटों पर वेंटिलेशन सहित कई अन्य फीचर्स मिलेगें. नई Safari SUV अपने स्पेशल बाहरी कलर थीम और ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स से अपने पिछले मॉडल से काफी अलग नजर आ रही है. कंपनी ने Orcus White कलर वाली नई Safari Adventure Persona की तस्वीर भी ट्वीट की है, जिसमें यह शानदार नजर आ रही है. 


बता दें कि टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में टाटा सफारी एडवेंचर की कीमत करीब 21 लाख रुपये से करीब 22.4 लाख रुपये के बीच है. यह कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. सफारी एडवेंचर पर्सोमा इसके टॉप-स्पेक XZ+ और XZA+ ट्रिम्स पर आधारित है. नई फीचर्स को जोड़ने के साथ एडवेंचर पर्सोना का मैनुअल संस्करण अब 14,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि स्वचालित संस्करण 24,000 रुपये महंगा हो गया है.


Orcus व्हाइट वैरिएंट में अन्य एडवेंचर बाहरी फीचर्स भी मिलेंगे, जैसे ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, ब्लैक फ्रंट मेन ग्रिल, रूफ रेल इंसर्ट, बाहरी दरवाज़े के हैंडल, हेडलैंप इंसर्ट, बंपर और बोनट पर एक सफारी मैस्कॉट प्लेसमेंट भी है. इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 168bhp अधिकतम पावर और 350 nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन छह-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI