Safe Cars in India: भारतीय कार बाजार में 94 कार ऐसी हैं जिनमे कार बनाने वाली कंपनियों के द्वारा 6 एअरबैग की सुविधा दी जा रही है लेकिन हम आपको उन पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न केवल सुरक्षित हैं बल्कि जिनकी भारतीय कार बाजार में अच्छी मांग है.


1- Maruti Brezza:


मारुती कम्पनी ने हाल ही में नयी मारुति ब्रेज़्ज़ा 2022 का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसमें सेफ्टी पॉइंट को ध्यान में रखते हुए एअरबैग की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी है. इस कार को क्रेश टेस्ट में 4star रेटिंग दी गयी है. आपको बता दें की मारुति ब्रेज़्ज़ा मारुति की अकेली कार है जिसे 4star रेटिंग प्राप्त हुई है.


2- Hyundai Venue 2022:


भारतीय कार बाजार की दूसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV हुंडई वेन्यू है. जून 2022  में कम्पनी इसका नया मॉडल हुंडई फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है. जिसमें 6 एअरबैग हैं. इस कार की कीमत 7.93 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है. हुंडई की ये कार मारुति ब्रेज़्ज़ा 2022 के साथ प्रतिस्पर्धा करती है.


3- Mahindra XUV700:


Mahindra XUV700 भारतीय बाजार की अकेली ऐसी कार है जिसने अपनी नयी कार में 7 एअरबैग की सुरक्षा प्रदान की है. हालाँकि इसके बेस वेरिएंट में आपको 2 एअरबैग ही मिलते हैं. Mahindra XUV700 के टॉप वेरिएंट को और सुरक्षित बनाते हुए कम्पनी ने इसमें ADAS सिस्टम की सुविधा दी है इसीलिए Global NCAP क्रेश टेस्ट में में ये कार 5star रेटिंग ले चुकी है.


4- Hyundai Creta:


Hyundai Creta भारतीय कार बाजार के SUV सेगमेंट में अपनी धाक ज़माने वाली कार है. ये कार सेफ्टी के मामले में अपने ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्टि प्रदान करती है और अपनी कार में 6 एअरबैग की सुविधा देती है. हुंडई क्रेटा की कीमत 10.44 लाख (ex-showroom) रुपये से शुरू होती है. आपको बता दें की कम्पनी जल्दी ही हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है.


5- Kia Seltos:


भारतीय कार मार्केट के SUV सेगमेंट में तेज़ी से जगह बनाने वाली कार किआ सेल्टोस ने अपनी कार में अपडेट करते हुए सुरक्षा के लिहाज़ से बेस मॉडल सहित अपनी सभी कारों में 6 एअरबैग प्रदान कर रही है. इस कार की शुरूआती कीमत 10.49 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से होती है जो लगभग बाकी SUV कार की तुलना में लगभग सामान ही है. हालाँकि कम्पनी ने सभी कारों में 6 एअरबैग उपलब्ध करने के साथ ही कार की कीमत में 30000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.


इसे भी पढ़ें-


Upcoming Solar Electric Car: बिजली का झंझट नहीं, आ रही है धूप से चार्ज होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत और फीचर्स भी खास होंगे


Citroen लॉन्च करेगी C5 Aircross SUV, जानें फीचर्स, इंजन और संभावित कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI